Laxmi Dental IPO: पहले दिन 5.31 गुना सब्सक्राइब, लेकिन GMP धड़ाम, जानें क्या है लिस्टिंग संकेत

Laxmi Dental IPO के सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इसे 5.31 गुना सब्सक्राइब किया गया. यह IPO 698.06 करोड़ रुपये का है. इसका प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, इसकी संभावित लिस्टिंग 20 जनवरी 2025 को हो सकती है. निवेशकों के पास इसमें निवेश करने का आखिरी मौका 15 जनवरी 2025 तक है.

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ Image Credit: money9live.com

Laxmi Dental IPO को पहले ही दिन अच्छा रिस्पांस मिला है. आईपीओ 5.31 गुना सब्सक्राइब हो गया है जिसमें सबसे ज्यादा रिटेल कैटेगरी में सब्सक्राइब किया गया है. IPO 15 जनवरी को बंद होगा. Laxmi Dental IPO 698.06 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है जिसकी कीमत 138.00 करोड़ रुपये है, और 1.31 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल है जिसकी कीमत 560.06 करोड़ रुपये है. इसका आवंटन 16 जनवरी को होगा और लिस्टिंग 20 जनवरी 2025 को हो सकती है. Laxmi Dental IPO का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 33 शेयर है. खुदरा निवेशकों को 1 लॉट के लिए 14,124 रुपये निवेश करना होगा.

पहले दिन का सब्सक्रिप्शन

Laxmi Dental IPO को पहले दिन शाम 5:19 बजे तक 5.31 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसे रिटेल कैटेगरी में 12.52 गुना, QIB में 0.13 गुना, और NII में 10.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आज इसे 560.06 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,024.274 करोड़ रुपये की बोली प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़ें: इन 6 वजहों से निवेशकों के डूब गए 12 लाख करोड़, शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे

GMP में गिरावट

Laxmi Dental IPO के GMP में गिरावट दर्ज की गई है. कल (12 जनवरी) इसका जीएमपी सुबह 160 रुपये था, जबकि आज 13 जनवरी को दोपहर 2:56 बजे इसका अंतिम जीएमपी 120 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 428 रुपये के मुकाबले 548 रुपये पर लिस्ट हो सकती है, जिससे 28.04 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.

क्या करती है कंपनी

Laxmi Dental Limited भारत की जानी-मानी कंपनी है जो डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिज, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 2004 में हुई थी और इसके पास 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 138 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 163 करोड़ रुपये और 2023-24 में 195 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 117.90 करोड़ रुपये रहा.

डिसक्लेमरइस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.