Laxmi Dental IPO: 698 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस कंपनी का GMP पहुंचा 163 रुपये, वित्तीय सेहत भी अच्छी
698.06 करोड़ रुपये के इश्यू वाले लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) के IPO में निवेशक 15 जनवरी तक बोली लग सकते हैं. फ्रेश इश्यू के साथ कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) की भी पेशकश कर रही है. चेक करें लेटेस्ट GMP.
Laxmi Dental IPO: सोमवार, 13 जनवरी को प्राइमरी मार्केट में एक कंपनी की एंट्री होने वाली है. 698.06 करोड़ रुपये के इश्यू वाले लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) के IPO में निवेशक 15 जनवरी तक बोली लग सकते हैं. फ्रेश इश्यू के साथ कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) की भी पेशकश कर रही है. कंपनी के आईपीओ के आने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. आइए आईपीओ से लेकर कंपनी और जीएमपी पर एक नजर डालते हैं.
IPO के बारे में
आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 407-428 रुपये तय किया है. इश्यू के जरिये कंपनी 698.06 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 138 करोड़ रुपये वाले 32,24,299 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे वहीं बचे 560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे. ये एक SME IPO है जिसकी लिस्टिंग 20 जनवरी को BSE NSE पर हो सकती है. 13 जनवरी को खुलने वाले इस आईपीओ में निवेशक 15 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. इसके एक लॉट में 33 शेयर होंगे यानी निवेशकों को कम से कम 13,431 रुपये रुपये निवेश करने होंगे. इश्यू का प्री अप्लाई विंडो खुल गया है.
Laxmi Dental का GMP
ग्रे मार्केट में कंपनी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. 11 जनवरी, सुबह 8 बजे के डाटा के अनुसार लक्ष्मी डेंटल का GMP 163 रुपये दर्ज किया गया. मौजूदा GMP के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 38.08 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. कुल मिलाकर कंपनी की लिस्टिंग 591 रुपये पर हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
Laxmi Dental की शुरुआत जुलाई, 2004 में हुई थी. यह डेंटल प्रोडक्ट्स के मामले में एक प्रमुख कंपनी है जो कस्टम क्राउन, ब्रिज, क्लीयर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पीडियाट्रिक डेंटल उत्पाद प्रदान करती है. मौजूदा समय में कंपनी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
कंपनी की वित्तीय सेहत
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 195.26 करोड़ रुपये रहा था. इस बीच नेट प्रॉफिट 25.23 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं अप्रैल-सितंबर 2024 के अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 117.9 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 22.74 करोड़ रुपये रहा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.