दांत बनाने वाली कंपनी का IPO 20 जनवरी को होगा लिस्ट, डेब्यू से पहले घटा GMP, फिर भी 29% मुनाफे का हिंट
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद कंपनी के शेयर मार्केट में डेब्यू को तैयार हैं. ये 20 जनवरी को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे. तो ग्रे मार्केट में कैसा है इसका प्रदर्शन और कितना मिल सकता है फायदा यहां देखें डिटेल.
Laxmi Dental IPO: मुंबई स्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है. गुरुवार यानी 16 जनवरी को अलॉटमेंट के बाद 17 जनवरी को रिफंड प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद कंपनी के शेयर 20 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे निवेशकों ने काफी सराहा जिसकी वजह से इसे अंतिम दिन कुल 114.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. यह आईपीओ 13 से 15 जनवरी तक खुला था. बोली के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस आईपीओ की अनलिस्टेड मार्केट में शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन मार्केट डेब्यू से पहले इसका GMP लुढ़कता जा रहा, हालांकि इसके बावजूद ये मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है.
कितनी लगी थी बोली?
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ में जोरदार मांग देखी गई, अंतिम दिन कुल 114.42 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. इसमें योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 110.38 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 147.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल इंवेस्टरों ने भी इसमे काफी दिलचस्पी दिखाई. उनकी कैटेगरी से 76.23 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.
कितने शेयरों की थी पेशकश?
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ में ₹138 करोड़ का नया इक्विटी इश्यू और ₹560.05 करोड़ मूल्य के 1.3 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थे. इसे प्रमोटर राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया सहित मौजूदा शेयरधारक बेच रहे हैं.
कहां पहुंचा GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹126 है, जो 16 जनवरी 2025 की शाम 05:54 बजे तक का है. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 428 रुपये से बढ़कर ₹554 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 29.44% का फायदा हो सकता है, हालांकि पहले ये मुनाफा ज्यादा होता क्योंकि 14 जनवरी को इसका जीएमपी 142 रुपये था, वहीं 12 जनवरी को ये 160 रुपये दर्ज किया गया था, लिहाजा इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Kabra Jewels IPO: दूसरे दिन भी जमकर लगी बोली, 50.36 गुना सब्सक्राइब, GMP पहुंचा 100 रुपये पार
एंकरों से कितने जुटाए थे रुपये?
लक्ष्मी डेंटल ने अपनी एंकर इंवेस्टरों से ₹314 करोड़ से ज्यादा जुटाए थे, इस दौरान संस्थागत निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी. कंपनी आईपीओ से हासिल रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
लक्ष्मी डेंटल के बारे में डिटेल
लक्ष्मी डेंटल कस्टम-मेड क्राउन, ब्रिज, क्लियर एलाइनर, थर्मोफॉर्मिंग शीट और पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी छह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करती है और पॉली मेडिक्योर जैसी लिस्टेड फर्मों के साथ काम्पिटीशन करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.