लिस्टिंग से पहले इस IPO के GMP ने दिए मुनाफे के संकेत, पहले ही दिन हो सकती है बंपर कमाई

Laxmi Dental IPO GMP Today.लक्ष्मी डेंटल के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत GMP के साथ तेजी का रुख दिखा रहे हैं. शेयरों की लिस्टिंग आज स्टॉक एक्सचेंज पर होगी. लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की लिस्टिंग आज. Image Credit: Getty image

Laxmi Dental IPO Listing Today: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के इक्विटी शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में अपना डेब्यू करेंगे. इस कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. सोमवार, 20 जनवरी को लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. बीएसई पर एक नोटिस में कहा गया है कि एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सोमवार, 20 जनवरी, 2025 से लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को एक्सचेंज में ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में लिस्ट और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा. लिस्टिंग से पहले लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जोरदार नजर आ रहा है.

लक्ष्मी डेंटल के शेयर सोमवार, 20 जनवरी, 2025 को स्पेशल प्री-ओपन सेशन का हिस्सा होंगे और स्टॉक में ट्रेडिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होगी.

निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पॉन्स

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को कुल मिलाकर 114.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, क्योंकि निवेशकों ने 89,70,371 शेयरों की तुलना में 102.63 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई थी. लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी को फाइनल किया गया था.

लक्ष्मी डेंटल IPO GMP आज

लक्ष्मी डेंटल के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत GMP के साथ तेजी का रुख दिखा रहे हैं. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का GMP आज 145 रुपये प्रति शेयर है. मतलब ग्रे मार्केट में लक्ष्मी डेंटल के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 145 रुपये प्रति शेयर अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. GMP के अनुसार, लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 573 प्रति शेयर हो सकती है, जो कि 428 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 34 फीसदी अधिक है.

यह भी पढ़ें: F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने कल्याण ज्वैलर्स समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, आज नहीं कर पाएंगे करोबार

आईपीओ का साइज

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ में 138 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 560.05 करोड़ रुपये के मूल्य के 1.3 करोड़ शेयरों ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे. इसे प्रमोटर राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया सहित मौजूदा शेयरधारकों ने बिक्री की है. लक्ष्मी डेंटल कस्टम-मेड क्राउन, ब्रिज, क्लियर एलाइनर, थर्मोफॉर्मिंग शीट और पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्‍ट बनाती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.