Laxmi Dental IPO: 114.14 गुना का ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, कल अलॉटमेंट पर लुढ़क गया GMP
दांत बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल आईपीओ में बोली लगाने का 15 जनवरी को आखिरी मौका था. तीसरे दिन इसे जमकर सब्सक्राइब किया गया. 16 जनवरी को इसे शेयरों का अलॉटमेंट होगा, तो जीएमपी क्या दे रहा है संकेत और कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, यहां जानें पूरी डिटेल.
Laxmi Dental IPO Subscription Status: दांत बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. बोली के आखिरी दिन यानी 15 जनवरी तक इस आईपीओ को ताबड़तोड़ 114.14 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स यानी NII ने दिखाई. 16 जनवरी को इसका अलॉटमेंट है, अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है तो आईपीओ के रजिस्ट्रार और एनएसई, बीएसई प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं. इसके GMP की बात करें तो शुरू से ही यह तगड़े लिस्टिंग के संकेत दे रहा है, हालांकि अलॉटमेंट से ठीक एक दिन पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लुढ़क गया है.
किस कैटेगरी में कितनी मिली बोलियां?
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को 114.14 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसे 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 1,02,38,83,212 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चितौड़गढ़ के मुताबिक 15 जनवरी, 2025 की शाम 6:19 बजे तक (तीसरे दिन) रिटेल कैटेगरी में 75.1 गुना, QIB में 110.38 गुना और NIIश्रेणी में 147.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं पहले दिन यह आईपीओ 5.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि दूसरे दिन इसे 16.06 गुना बोलियां मिलीं.
कहां पहुंचा GMP?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का अंतिम जीएमपी 15 जनवरी 2025 की शाम 05:54 बजे तक ₹126 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 428 रुपये के मुकाबले ₹554 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 29.44% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि पिछले डेटा के मुताबिक इस आईपीओ के जीएमपी में गिरावट आई है, जिससे मुनाफा घट सकता है. 14 जनवरी को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 142 रुपये था, जो अब घटकर 126 रुपये रह गया है.
एंकर इंवेस्टरों से जुटाए थे 314 करोड़
ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा रकम जुटाई थी. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी की ओर से फाइल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, आईपीओ 138 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और 560 करोड़ रुपये मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों के ओएफएस का काम्बिनेशन था. कंपनी नए इश्यू से जुटाई रकम का उपयोग कर्ज के पुनर्भुगतान, पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं और अपनी सहायक कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करेगी.
यह भी पढ़ें: RVNL समेत ये 7 रेलवे स्टॉक्स कर रहें डिस्काउंट पर कारोबार, क्या बजट 2025 से आएगा उछाल?
कंपनी का क्या है काम?
लक्ष्मी डेंटल दांत से जुड़ी सर्विसेस देती है, जिसमें कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज, एलाइनर सॉल्यूशन जैसे ब्रांडेड डेंटल उत्पाद और बाल चिकित्सा डेंटल उत्पाद शामिल हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
लक्ष्मी डेंटल IPO का कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
अगर आपने लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड IPO के लिए आवेदन किया है, तो आप MUFG Intime India Pvt Ltd की वेबसाइट पर आसानी से अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं. इसके लिए इन प्रक्रियाओं को फॉलो करें.
- MUFG Intime India Pvt Ltd की वेबसाइट पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन मेनू से लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड IPO चुनें.
- आगे बढ़ने के लिए अपना आवेदन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन चुनें.
- अपना आवेदन प्रकार ASBA या नॉन-ASBA चुनें.
- पिछले चरण में अपने चयन के आधार पर आवश्यक विवरण प्रदान करें.
- कैप्चा सत्यापन पूरा करें.
- अपना आवंटन स्टेटस देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इसी तरह NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पैन कार्ड व आवेदन नंबर के जरिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.