Laxmi Dental IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए कल खुलेगा 698 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें GMP; कंपनी करती है ये काम
Laxmi Dental का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए कल, 13 जनवरी 2025 को खुलने वाला है. निवेशकों के पास 698.06 करोड़ रुपये के इस IPO में निवेश करने का शानदार मौका है. IPO से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Laxmi Dental IPO का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Laxmi Dental IPO अगले हफ्ते दस्तक देने को तैयार है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी 2025 को बंद होगा. Laxmi Dental आईपीओ के जरिए 698.06 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ में 138 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 560.06 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Laxmi Dental IPO: डिटेल
Laxmi Dental Limited भारत की प्रमुख डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है. 698.06 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 560.06 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. खुदरा निवेशक एक लॉट में 33 शेयरों की बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए 14,124 रुपये लगेंगे. यह आईपीओ BSE और NSE पर 20 जनवरी को लिस्ट होने वाला है. इसका अलॉटमेंट 16 जनवरी 2025 को होगा.
Laxmi Dental IPO: GMP
Laxmi Dental IPO का GMP अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इसका अंतिम GMP 12 जनवरी को सुबह 5:05 बजे 160 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 428 रुपये के मुकाबले 588 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 37.38 फीसदी लिस्टिंग गेन की संभावना है.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने अपनी P2P सर्विस को किया बंद, अब ट्रेडिशनल लोन पर करेगी फोकस
क्या करती है कंपनी
Laxmi Dental Limited डेंटल प्रोडक्ट्स के मामले में भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसकी शुरुआत जुलाई 2004 में हुई थी. कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिज, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है. 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.
कंपनी का वित्तीय हाल
Laxmi Dental Limited ने वित्त वर्ष 2021-22 में 138 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. 2022-23 में यह बढ़कर 163 करोड़ रुपये और 2023-24 में 195 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 117.90 करोड़ रुपये रहा, जिसमें नेट प्रॉफिट 18.20 करोड़ रुपये रहा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.