IPO लाने की तैयारी में Lenskart, कंपनी ने शुरू कर दिया ये काम
Lenskart IPO News: कहा जा रहा है कि कंपनी 7-8 अरब डॉलर की वैल्यूशन पर नजर गड़ाए हुए है. वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक कंपनी के मार्केट में एंट्री की संभावना जताई जा रही है. आईवियर इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ने वाली लेंसकार्ट जल्द ही अपना विस्तार करने वाली है.
Lenskart IPO News: आईवियर स्टार्टअप लेंसकार्ट ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बैंकों से संपर्क किया है. कंपनी अपने IPO के जरिए 750 मिलियन डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच रकम जुटाने का लक्ष्य बना रही है. कहा जा रहा है कि कंपनी 7-8 अरब डॉलर की वैल्यूशन पर नजर गड़ाए हुए है.
कंपनी को हुआ था घाटा
वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक कंपनी के मार्केट में एंट्री की संभावना जताई जा रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, फाइलिंग से पता चला है कि लेंसकार्ट पहले प्रॉफिटेबल थी, लेकिन वित्त वर्ष 24 में 54.27 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के बावजूद उसे 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
अगर कंपनी की लिस्टिंग की योजना सफल होती है, तो यह स्विगी, जोमैटो और पेटीएम के अलावा शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाली टॉप नई जेनरेशन फर्मों में शामिल हो जाएगी.
कब हुई थी लेंसकार्ट की शुरुआत?
Lenskart की शुरुआत साल 2010 में पीयूष बंसल ने अपने दो अन्य पार्टनर अमित चौधरी और सुमित कपाही के साथ मिलकर की थी. पीयूष पहले यूएस में माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करते थे, लेकिन वो अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं थे. साल 2008 में पीयूष ने नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए. यहां उन्होंने अपने कोलकाता के दोस्त अमित के साथ बिजनेस का प्लान बनाया. इसी कड़ी में उन्होंने लिंक्डइन पर एक अन्य को-फाउंडर सुमीत कपाही को सर्च किया और इस तरह से लेंसकार्ट की शुरुआत की.
लेंसकार्ट के कितने स्टोर?
लेंसकार्ट के देश भर में कई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैं. कंपनी ने राजस्थान के भिवाड़ी में दुनिया की पहली ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की थी. लेंसकार्ट के देशभर में 2000 से ज्यादा स्टोर्स हैं. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक लेंसकार्ट सालाना 25 मिलियन फ्रेम्स और 30 से 40 मिलियन लेंसेस बनाती है. आईवियर इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ने वाली लेंसकार्ट जल्द ही अपना विस्तार करने वाली है.