Leo Dry Fruits IPO: लिस्टिंग से पहले ही लुढ़क गया GMP, कल होगा डेब्‍यू, क्‍या मिलेगा मुनाफा?

Leo Dry Fruits and Spices IPO को बोली के दौरान निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था, अब 8 जनवरी को यह एसएमई आईपीओ मार्केट में लिस्‍ट होने वाला है. अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट परफॉर्मेंस और क्‍या मिल रहे हैं संकेत आइए जानते हैं.

Leo Dry Fruits and Spices IPO लिस्टिंग डेट Image Credit: freepik

Leo Dry Fruits and Spices IPO: एसएमई आईपीओ लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्‍पाइसेज 8 जनवरी यानी बुधवार को मार्केट में लिस्‍ट होने वाला है. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसे निवेशकों से बेहतर रिस्‍पांस मिला था, ग्रे मार्केट में यह अच्‍छा परफॉर्म भी कर रहा था. मगर लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले ही इसका GMP धड़ाम हो गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या ग्रे मार्केट का ये ट्रेंड लिस्टिंग पर असर डाल सकता है और क्‍या ऐसी स्थिति में भी निवेशकों को फायदा होगा या नहीं, आइए जानते हैं.

जबरदस्‍त रहा था सब्‍सक्रिप्‍शन

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्‍पाइसेज आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. इसे कुल 181.77 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. इस एसएमई आईपीओ को 32,60,000 के शेयरों के मुकाबले 59,25,64,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी. QIB कैटेगरी से इसे 68.06 गुना, जबकि NII कैटेगरी से 394.59 गुना और रिटेल श्रेणी से 154.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

कहां पहुंचा GMP?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ का अंतिम जीएमपी 7 जनवरी 2025 की दोपहर 02:31 बजे तक ₹15 दर्ज किया गया है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 52 रुपये के मुकाबले 67 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 28.85% मुनाफे का अनुमान है. हालांकि इस आईपीओ के जीएमपी में कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. 5 जनवरी को जहां इसका GMP 20 रुपये था, वहीं 6 जनवरी को यह 17 रुपये दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को यह और लुढ़क गया.

कितना था लॉट साइज?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 2,000 शेयर थे. आईपीओ में 48,30,000 इक्विटी शेयरों क बिल्कुल नया इश्यू शामिल था. कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कहा था कि वह आईपीओ से मिलने वाली रकम का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी. साथ ही कंपनी ब्रांडिंग, विज्ञापन और मार्केटिंग और दूसरी कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में इन रुपयों का इस्‍तेमाल करेगी.

यह भी पढ़ें: Standard Glass IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, सब्‍सक्रिप्‍शन भी झन्‍नाटेदार, कल दांव लगाने का आखिरी मौका

कंपनी के बारे में डिटेल्‍स

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग की स्थापना नवंबर 2019 में हुई थी और यह मसालों और ड्राई फ्रूट्स उद्योग में काम करती है. कंपनी VANDU ब्रांड के तहत मसालों और ड्राई फ्रूट्स का निर्माण और व्यापार करती है. यह FRYD के तहत फ्रोजन प्रोडक्‍ट भी बनाती है. कंपनी B2B, B2C और D2C सेगमेंट में काम करती है. यह डिस्‍ट्रिब्‍यूटरों, ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म और अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रोडक्‍ट बेचती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.