Leo Dry Fruits IPO: मार्केट में हुई शानदार एंट्री, 30% प्रीमियम पर लिस्ट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल
leo dry fruits ipo की 8 जनवरी को मार्केट में लिस्ट हो गया है. बाजार में इसकी शानदार एंट्री हुई है. सब्सक्रिप्शन के दौरान भी इसे निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला था. लिस्टिंग के पहले ही दिन इसने निवेशकों को मालामाल बना दिया.
Leo Dry Fruits and Spices IPO: एसएमई आईपीओ लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज के शेयर आज मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. मार्केट में इसकी शानदार एंट्री हुई है. यह BSE पर 30.77% प्रीमियम के साथ अपने आईपीओ प्राइस बैंड 52 रुपये के मुकाबले 68 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. ऐसे में पहले ही दिन निवेशकों की चांदी हो गई. हालांकि कुछ ही देर बाद शेयर टूटकर 64.60 रुपये पर आ गए, जिससे निवेशक अभी 24.23 फीसदी के मुनाफे पर हैं. यह आईपीओ 1 जनवरी को खुला था और 3 जनवरी को बंद हुआ था. यह आईपीओ 25.12 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू था, जिसमें पूरी तरह से 48.30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था.
निवेशकों ने झोला भरके खरीदे थे शेयर
सब्सक्रिप्शन के दौरान लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. निवेशकों ने झोला भरके इसके शेयर खरीदे थे. यही वजह है कि इसे कुल 181.77 गुना सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ को 32,60,000 के शेयरों के मुकाबले 59,25,64,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी. QIB कैटेगरी से इसे 68.06 गुना, जबकि NII कैटेगरी से 394.59 गुना और रिटेल श्रेणी से 154.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ग्रे मार्केट के रुझानों का दिखा असर
Leo Dry Fruits and Spices IPO की लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्रीमियम के रुझानों के मुताबिक हुई. इंवेस्टरगेन के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में लियो ड्राई फ्रूट्स का GMP 8 जनवरी की सुबह 06:04 बजे तक16 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लिहाजा इसके मार्केट में 68 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी. इसमें प्रति शेयर 30.77 फीसदी को मुनाफा दर्शा रहा था.
कितना था लॉट साइज?
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 2,000 शेयर थे. आईपीओ में 48,30,000 इक्विटी शेयरों क बिल्कुल नया इश्यू शामिल था.
यह भी पढ़ें: Standard Glass IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, सब्सक्रिप्शन भी झन्नाटेदार, कल दांव लगाने का आखिरी मौका
क्या करती है कंपनी?
लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग की स्थापना नवंबर 2019 में हुई थी. यह मसालों और ड्राई फ्रूट्स का काम करती है. कंपनी VANDU ब्रांड के तहत मसालों और ड्राई फ्रूट्स तैयार करती है. कंपनी B2B, B2C और D2C सेगमेंट में काम करती है. यह डिस्ट्रिब्यूटरों, ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म और अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रोडक्ट बेचती है.