Leo Dry Fruits and Spices के IPO को आखिरी दिन मिला दमदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन GMP सुस्त
Leo Dry Fruits and Spices का आईपीओ बंद हो गया है. इश्यू के जरिये कंपनी का लक्ष्य 25.12 करोड़ रुपये जुटाने का है. इश्यू के एक लॉट में 2,000 शेयर हैं यानी निवेशकों को इसमें पैसा लगाने के लिए कम से कम 1,02,000 रुपये खर्च करने पड़े थे.
Leo Dry Fruits and Spices का IPO बंद हो चुका है. यानी इस कंपनी के इश्यू में निवेशक अब बोली नहीं लगा सकते हैं. इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 3 जनवरी शाम 04:50 PM थी. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर बहुत अच्छी लिस्टिंग के संकेत नहीं दे रहे हैं लेकिन इस SME IPO को आखिरी दिन निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. आइए जीएमपी से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट तक, सब जानते हैं.
कितनी मिली बोलियां?
लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज के आईपीओ को आखिरी दिन निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ को कुल 181.77 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं 2 जनवरी तक इस इश्यू को केवल 14.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. टॉप सब्सक्राइबिंग कैटेगरी की बात करें तो इश्यू को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से सबसे अधिक बोलियां मिली हैं.
एनआईआई ने इश्यू को आखिरी दिन 394.59 गुना सब्सक्राइब किया. इसके बाद रिटेल निवेशकों ने आईपीओ को 154.77 गुना सब्सक्राइब किया.
कितना है GMP?
ग्रे मार्केट में Leo Dry Fruits and Spices के लिस्टिंग गेन नंबर में गिरावट आई है. 3 जनवरी, 2025 को (03:29 PM) इश्यू के जीएमपी में 4 रुपये की गिरावट आई है. नए संकेतों के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग 26.92 फीसदी की बढ़त के साथ 66 रुपये पर हो सकती है. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 52 रुपये तय की है. यानी ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 14 रुपये के प्रीमियम पर लिस्टिंग की संकेत दे रही है.
IPO डिटेल्स
1 जनवरी को कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में एंट्री की थी. इश्यू में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास आज यानी 3 जनवरी तक का समय था. इश्यू के जरिये कंपनी का टारगेट 25.12 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके लिए कंपनी ने 51 रुपये से 52 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
ये भी पढ़ें- 70 रुपये प्राइस बैंड वाले इस IPO का निराशाजनक प्रदर्शन, डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट
इश्यू के एक लॉट में 2,000 शेयर हैं यानी निवेशकों को इसमें पैसा लगाने के लिए कम से कम 1,02,000 रुपये खर्च करने पड़े हैं. कंपनी की शुरुआत 2019 में हुई थी. कंपनी मसाले और सूखे मेवा बनाती और बेचती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठाणे, महाराष्ट्र में स्थित है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला न करें.