ये कंपनी ला रही है 2025 का पहला IPO, केवल 51 रुपये है इश्यू प्राइस, करती हैं ये खास काम

लियो ड्राईफ्रूट्स अपने ब्रांड VANDU के जरिए मसालों, ड्राई फ्रूट्स और किराना प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी दो सेक्टर मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग में काम करती है.लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

लियो ड्राईफ्रूट्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

गुजरता हुआ साल 2024 आईपीओ के नजरिए से बेहद खास रहा. इस साल 90 कंपनियां लिस्ट हुईं और 1.6 लाख करोड़ रुपये मार्केट से इकट्ठा किए. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाला साल 2025 इस साल से भी ज्यादा धमाकेदार होगा और दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ देखने को मिल सकते हैं. 2025 कितना खास होगा, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आने वाले साल की पहली तारीख, यानी 1 जनवरी को ही एक आईपीओ खुल रहा है.

निवेशकों के लिए साल का पहला दिन काफी रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि उन्हें पहले दिन से ही निवेश का मौका मिलेगा. तो चलिए, आपको बताते हैं कि यह कौन-सी कंपनी है और कितना बड़ा आईपीओ है.

Leo Dry Fruits and Spices आईपीओ

ड्राईफ्रूट्स बेचने वाली कंपनी अपना आईपीओ लाने वाली है, जो 25.12 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है. इस आईपीओ में 48.30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस का आईपीओ 1 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 जनवरी, 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट सोमवार, 6 जनवरी, 2025 को होने की उम्मीद है. संभावित लिस्टिंग बुधवार, 8 जनवरी, 2025 को होगी.

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. खुदरा निवेशकों को 1 लॉट के लिए 1,04,000 रुपये खर्च करने होंगे. एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,08,000 रुपये होगी.

यह भी पढें: Budget 2025: 15 लाख तक कमाई, मिल सकती है इनकम टैक्स छूट, मोदी सरकार तलाश रही रास्ता

क्या करती है कंपनी

लियो ड्राईफ्रूट्स एक फेमस कंपनी है, जो अपने ब्रांड VANDU के जरिए मसालों, ड्राई फ्रूट्स और किराना प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रोडक्ट लाइन में घी भी जोड़ा है. इसके मसालों की वैरायटी में लंबी सूची है, जिसमें सीजनिंग, चिली फ्लेक्स, लहसुन पाउडर, हींग, काला नमक, दालें, सूखी अदरक, सौंफ के बीज, मेथी के बीज, कलौंजी, जावित्री और जायफल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी कैम्पा कोला सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करती है.

लियो ड्राईफ्रूट्स मुख्य रूप से दो सेक्टरों में काम करती है, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग. कंपनी ने कई पुलिस कैंटीन, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट और भारतीय नौसेना कैंटीन के साथ साझेदारी की है. इसके अलावा, यह अपने प्रोडक्ट केंद्र पुलिस कल्याण भंडार को भी बेचती है. 30 जून 2024 तक कंपनी में 45 लोग काम कर रहे थे.