Leo Dry Fruits IPO: 2025 के पहले IPO में निवेश का मौका, जानें कहां पहुंचा GMP, क्या करती है कंपनी
2025 के पहले दिन ही एक IPO खुल रहा है. 25.12 करोड़ रुपये के इस IPO में निवेश करने का शानदार मौका है. लियो ड्राई फ्रूट्स के IPO का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके शेयर बुधवार, 8 जनवरी 2025 को BSE SME पर लिस्ट होंगे. 3 जनवरी 2025 तक आप इसमें निवेश कर सकते हैं.
Leo Dry Fruits IPO: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और पहले ही दिन निवेशकों को IPO में निवेश का बेहतरीन मौका मिल रहा है. मसालों और ड्राई फ्रूट्स के व्यापार में सक्रिय कंपनी Leo Dry Fruits and Spices का IPO बुधवार, 1 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को एंकर इन्वेस्टर्स से 6.88 करोड़ रुपये जुटाए. इस IPO में 48,30,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत 25.12 करोड़ रुपये है.
Leo Dry Fruits IPO: प्राइस बैंड
लियो ड्राई फ्रूट्स के IPO का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयर खरीदने होंगे. खुदरा निवेशकों को 1 लॉट के लिए 1,04,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम 2 लॉट (4,000 शेयर) खरीदने की आवश्यकता होगी, जिसकी कुल कीमत 2,08,000 रुपये होगी.
Leo Dry Fruits IPO: GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नजर रखने वाले सोर्स के अनुसार, ड्राई फ्रूट्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 52 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. आज बुधवार, 1 जनवरी 2025 को सुबह 6:54 बजे तक लियो ड्राई फ्रूट्स IPO का GMP शून्य दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के लिए सेटबैक, तमिलनाडु सरकार ने रद्द किया स्मार्ट मीटर का टेंडर, कंपनी ने लगाई थी सबसे कम बोली
Leo Dry Fruits IPO: लिस्टिंग
लियो ड्राई फ्रूट्स का IPO शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. IPO के एलोकेशन सोमवार, 6 जनवरी 2025 को तय होने की संभावना है. कंपनी के शेयर मंगलवार, 7 जनवरी 2025 को डीमैट खातों में जमा होने की उम्मीद है. इसके शेयर बुधवार, 8 जनवरी 2025 को BSE SME पर लिस्ट होंगे.
क्या करती है कंपनी
Leo Dry Fruits and Spices मसालों और सूखे मेवों का बनाती और बेचती है. यह कंपनी दो ब्रांडों के तहत काम करती है:
- VANDU: मसालों और सूखे मेवों के लिए.
- FRYD: फ्रोजन और आधे तले हुए उत्पादों के लिए.
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठाणे, महाराष्ट्र में स्थित है. यह B2B, B2C और D2C मॉडल पर व्यापार करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला न करें.