Leo Dry Fruits vs Davin Sons vs Parmeshwar Metal: GMP रेस में कौन आगे, किसका कितना सब्सक्रिप्शन

Leo Dry Fruits, Davin Sons और Parmeshwar Metal तीन SME IPO फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. तीनों को लगातार अच्छा सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. तीनों का जीएमपी भी लगातार हाई बना हुआ. जानते हैं गुरुवार को GMP और सब्सक्रिप्शन की रेस में कौन आगे निकला?

जानें तीनों कंपनियों का लेटेस्ट जीएमपी और सब्सक्रिप्शन Image Credit: Money9

SME सेक्टर की तीन कंपनियों के IPO फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. Leo Dry Fruits and Spices IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1 जनवरी को खुला और 3 जनवरी को सब्सक्रिप्शन बंद होना है. Davin Sons IPO सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार को ही खुला है और 6 जनवरी तक इसके लिए सब्सक्रिप्शन चलेगा. वहीं, Parmeshwar Metal IPO भी सब्सक्रिप्शन के 2 जनवरी को खुला है और 6 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है.

Leo Dry Fruits and Spices IPO

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस का आईपीओ 25.12 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 48.30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी 6.88 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. कंपनी के शेयर 51 से 52 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में जारी किए गए हैं.

Davin Sons IPO

डेविन संस का आईपीओ 8.78 करोड़ रुपये का फिक्स प्राइस इश्यू है. 55 रुपये प्रति शेयर की दर से इसके तहत 15.96 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी का मुख्य काम कपड़े बनाना है. खासतौर पर डेनिम जींस पेंट-शर्ट बनाती है. कंपनी अपने डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए IPO लेकर आई है.

Parmeshwar Metal IPO

परमेश्वर मेटल आईपीओ 24.74 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 40.56 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसके शेयर 57 से 61 रुपये के प्राइस बैंड में ऑफर किए जा रहे हैं. कंपनी कॉपर स्क्रैप को रिसाइकल करके तांबे के तार और छड़ का निर्माण करती है.

GMP की रेस में कौन आगे

जीएमपी के लिहाज से 61 रुपये इश्यू प्राइस पर 35 रुपये प्रीमियम के साथ परमेश्वर मेटल सबसे आगे है. अपर प्राइस बैंड यानी 61 रुपये पर जिन्हें यह शेयर अलॉट होगा, उन्हें आज की स्थिति के लिहाज से 57 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कंपनी का नामजीएमपीइश्यू प्राइससंभावित लिस्टिंग गेन
लियो ड्राई फ्रूट्स18 रुपये52 रुपये34.62%
डेविन सन्स15 रुपये55 रुपये27.27%
परमेश्वर मेटल35 रुपये61 रुपये57.38%
स्रोत: investorgain.com

किसका कितना हुआ सब्सक्रिप्शन

सब्सक्रिप्शन की रेस में फिलहाल लियो ड्राई फ्रूट्स आगे है. आज इसके सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. दो दिन में इसे 1,415 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं, परमेश्वर मेटल को एक ही दिन में 1,379 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है.

कंपनी का नामसब्स्रक्रिप्शन* जमा रकम**
लियो ड्राई फ्रूट्स14.15239.94
डेविन सन्स2.7222.69
परमेश्वर मेटल13.79226.74
स्रोत: investorgain.com
* सब्स्रक्रिप्शन गुना में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

यह भी पढ़ें : रेलवे के कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी ला रही 290 करोड़ का IPO, इस दिन शुरू होगा सब्सक्रिप्शन

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला न करें.