अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात

LG IPO: कंपनी ने IPO के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पहले ही रोड शो आयोजित किए हैं. एलजी इंडिया को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई थी. LG दक्षिण कोरिया की टॉप कंपनियों में से एक है. LG ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ. Image Credit: Getty image

LG IPO: दक्षिण कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को टाल दिया है. भारतीय शेयर मार्केट में अस्थिरता के बीच कंपनी ने IPO के प्लान पर पॉज लगा दिया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने इस संबंध में डिटेल्स पब्लिश की है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने एडवाइजर्स से कहा है कि वह अपनी भारतीय यूनिट के IPO के प्लान को स्थगित कर सकती है. बाजार की स्थिति बेहतर होने के बाद कंपनी एक बार कर से IPO के प्लान में काम करने की योजना बना सकती है.

सेबी से मिल गई थी मंजूरी

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी ने बुधवार को रॉयटर्स को बताया था कि IPO का प्रोसेस चल रहा है, लेकिन इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. कंपनी ने IPO के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पहले ही रोड शो आयोजित किए हैं. इसे इस साल मार्च में एलजी इंडिया को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई थी.

कंपनी का लक्ष्य पब्लिक इश्यू के जरिए लगभग 15 अरब डॉलर की रकम जुटाना था. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. उम्मीद जताई जा रही थी कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 2025 में भारत का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर साबित हो सकता है.

वैल्यूशन कम होने का खतरा

मार्च में ब्लूमबर्ग ने बताया था कि स्थानीय इक्विटी बाजारों में गिरावट के बाद एलजी इंडिया का वैल्यूएशन 11.5 अरब डॉलर से घटकर 10.5 अरब डॉलर रह सकता है. एलजी का आईपीओ इसी साल मार्केट में आना था. हालांकि, अब खबर आ रही है कि कंपनी ने भारतीय शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसे रोकने का फैसला किया है.

LG का कारोबार

LG दक्षिण कोरिया की टॉप कंपनियों में से एक है. LG ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और देश में एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित किया. कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव समेत कई प्रोडक्ट्स को बनाती और बेचती है.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, जानें- किस दिन होगा ओपन