LG के IPO की तारीख पर बड़ा अपडेट, जानें- कंपनी कब कर रही लाने की तैयारी

LG IPO Date: एलजी इंडिया का आईपीओ देश के सबसे बड़े पब्लिक ऑफर में से एक हो सकता है. हालांकि, यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसकी वजह से इस आईपीओ से होने वावी कमाई भारतीय यूनिट के पास नहीं जाएगी. सारा पैसा दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी के पास जाएगा.

एलजी इंडिया का आईपीओ कब आएगा. Image Credit: Getty image

LG IPO Date: दक्षिण कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को ओपन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिछले हफ्ते कंपनी को अपना पब्लिक ऑफर लाने की मंजूरी मिली थी. इस बीच, ईटी नाउ ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि LG Electronics अपने निवेशक रोड शो को पूरा करने के बाद अप्रैल के मध्य तक अपना IPO निवेश के लिए ओपन कर सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से IPO की तारीखों पर आधिकारिक रूप से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.

सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है

इससे पहले फरवरी में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय यूनिट के IPO में संभावित निवेशकों से मिलने के लिए रोड शो शुरू किया था. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ 2025 में भारत का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर साबित हो सकता है. कंपनी ने अपने पहले पब्लिक ऑफर के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था.

आईपीओ का साइज

IPO का आकार लगभग 15,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से जीवन बीमा निगम, हुंडई मोटर इंडिया, पेटीएम और कोल इंडिया के बाद भारत का पांचवां सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इसके अतिरिक्त पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद यह भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी.

ऑफर फॉर सेल

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर ऑफर सेल (OFS) होगा. इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को आईपीओ से किसी भी तरह की कमाई नहीं होगी. जुटाई गई राशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ के लिए मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटी लीड मैनेजर्स हैं.

LG दक्षिण कोरिया की टॉप कंपनियों में से एक है. LG ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और देश में एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित किया.कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव समेत कई प्रोडक्ट्स को बनाती और बेचती है.

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप में किसका है बड़ा हिस्‍सा, कितना है इस समूह की बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप