LG को मिली IPO लाने की मंजूरी, 15,000 करोड़ हो सकता है इश्यू का साइज
LG India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO भारत का पांचवां सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा. पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद यह भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी.

LG India IPO: दक्षिण कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) को अपने बहुप्रतीक्षित 15,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने अपने पहले पब्लिक इश्यू के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था.
भारत का पांचवां बड़ा IPO
IPO का साइज लगभग 15,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से जीवन बीमा निगम, हुंडई मोटर इंडिया, पेटीएम और कोल इंडिया के बाद भारत का पांचवां सबसे बड़ा IPO होगा.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में पैरेंट कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी, जो 15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. कंपनी ने कुल इश्यू साइज का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अनुमानित आईपीओ का साइज 15,000 करोड़ रुपये है.
ऑफर फॉर सेल
चूंकि पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को इस इश्यू से किसी भी तरह की कमाई हासिल नहीं होगी. जुटाया गया फंड दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी को जाएगा. पिछले महीने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय यूनिट के आगामी IPO के लिए रोड शो शुरू किया था. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में लीडिंग कंपनी है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से बाजार पर छाया संकट, गोल्डमैन सैक्स ने घटाई S&P 500 की रेटिंग
कंपनी का कारोबार
कंपनी के प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों ग्राहकों को बेचे जाते हैं. यह अपने सभी प्रोडक्ट के लिए इंस्टॉलेशन, मरम्मत और मेंटेनेंस सर्विस भी प्रदान करती है. कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव समेत कई प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा, उत्तर प्रदेश और पुणे, महाराष्ट्र में हैं.
वित्तीय स्थिति
वित्तीय मोर्चे पर 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का ऑपरेशनल रेवेन्यू 64,087.97 करोड़ रुपये था. मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Latest Stories

हीरो मोटोकॉर्प की EV कंपनी का आ रहा IPO, 4000 करोड़ जुटाने की प्लानिंग, ये है खास

Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज

आज से खुल रहा है SME कैटेगरी का ये IPO, 63.01 लाख नए शेयर होंगे जारी, दांव से पहले चेक कर लें GMP
