LG Electronics India का IPO जल्‍द देगा दस्‍तक, कंपनी ने फाइल किया ड्राफ्ट पेपर, 15,237 करोड़ जुटाने का है प्‍लान

LG Electronics India भारतीय बाजार से IPO के जरिये 15,237 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) जमा कराया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ का ऐलान जल्द हो सकता है.

हुंडई मोटर्स के बाद एलजी दूसरी कोरियाई कंपनी है, जो भारतीय बाजार में सहायक कंपनी को लिस्ट करने जा रही है. Image Credit: Money9

LG Electronics India IPO की लंबे समय से चर्चा जारी है. मूल रूप से दक्षिण कोरियाई कंपनी LG अपनी भारतीय सहायक कंपनी LG Electronics India के आईपीओ से 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 15,237 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी को DRHP जमा करा दिया है. बताई गई रकम के साथ अगर LG का आईपीओ आता है, तो यह देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में शामिल होगा. इस कतार में हुंडई मोटर इंडिया, एलआईसी, पेटीएम और कोल इंडिया शामिल हैं.

कैसा होगा IPO का स्ट्रक्चर

PTI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कहा, दक्षिण कोरियाई कंपनी की भारतीय शाखा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. डीआरएचपी के मुताबिक प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक के शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. इसके तहत कोरियाई कंपनी भारतीय सहायक कंपनी के अपने 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी.

इश्यू के बाद हिस्सेदारी

इस इश्यू के बाद भी मूल कोरियाई कंपनी भारतीय सहायक कंपनी की मेजोरिटी शेयर होल्डर बनी रहेगी. इश्यू के तहत एलजी करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी घटाने वाली है. इसके बाद भी कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी में 57.69 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी होगी.

पूरी रकम जाएगी दक्षिण कोरिया

यह पूरी तरह से ओएफएस आधारित आईपीओ होगा. ऐसे में आईपीओ से मिली पूरी रकम दक्षिण कोरिया की मूल कंपनी को जाएगी. कंपनी ने डीआरएचपी में कहा है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी की विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज में सुधार होगा. इसके साथ ही शेयरों के लिए लिक्विडिटी बढ़ेगी.

कौन करेगा आईपीओ का संचालन

इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया हैं. हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक भारत में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी कोरियाई कंपनी होगी. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया का परिचालन राजस्व 64,087.97 करोड़ रुपये था.