LG IPO: देश के पांचवें सबसे बड़े आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी, कब होगी लिस्टिंग, क्या होगा शेयर प्राइस जानें?
Share Market में फिर से बड़े IPO का दौर शुरू होने वाला है. कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG को बाजार नियामक सेबी ने इसके आईपीओ के लिए मंजूरी दे दी है. LG ने आईपीओ के लिए पिछले साल दिसंबर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट जमा कराया था. इसके आधार पर सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है.

LG IPO 2025 को भारतीय शेयर बाजार के नियामक SEBI की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. LG ने पिछले वर्ष दिसंबर में IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP दाखिल किया था. हुंडई के बाद LG दूसरी बड़ी दक्षिण कोरियाई कंपनी है, जिसने भारतीय बाजार में लिस्टिंग का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि LG का आईपीओ देश का पांचवां सबसे बड़ा इश्यू होगा. LG ने दिसंबर 2024 में सेबी को आईपीओ से जुड़े कागजात का मसौदा तैयार किया और 13 मार्च को बाजार नियामक ने कंपनी को ऑब्जर्वेशन लैटर जारी किया है.
कितनी हिस्सेदारी बेच रही प्रमोटर कंपनी?
ETNOW की एक रिपोर्ट के मुताबिक SEBI ने दक्षिण कोरियाई फर्म को फंड जुटाने के लिए हरी झंडी दे दी है. DRHP के मुताबिक इस पब्लिक इश्यू के तहत प्रमोटर कोरियाई कंपनी करीब 10.18 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी, जो कंपनी में इसकी 15% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड दक्षिण कोरियाई चैबोल एलजी की सहायक कंपनी है.
कितना होगा LG IPO का लॉट साइज
फिलहाल, इसके बारे में LG की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा DRHP में भी इसका उल्लेख नहीं किया गया है. हालांकि, PTI की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी करीब 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. इस तरह यह यह देश का पांचवां सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा.
पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा
अब तक जो जानकारी सामने आई हैं. उनके मुताबिक LG IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS पर आधारित होगा. इस तरह भारतीय बाजार से इस आईपीओ के जरिये जो भी रकम जुटाई जाएगी, वह पूरी रकम मूल कोरियाई कंपनी को जाएगी.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

LG के IPO की तारीख पर बड़ा अपडेट, जानें- कंपनी कब कर रही लाने की तैयारी

आने वाला है 550 करोड़ रुपये का IPO! कंपनी ने फाइल किया DRHP, सेबी की हरी झंडी का इंतजार

Tata Capital ने IPO के लिए सेलेक्ट किए 10 इन्वेस्टमेंट बैंकर, जानें कब आएगा 15000 करोड़ का इश्यू
