आज से खुले ये 2 SME IPO, दोनों के GMP में मुनाफे का संकेत, दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी का कारोबार
कमाई के लिए 13 फरवरी से दो आईपीओ खुल गए हैं. ये एसएमई कैटैगरी के हैं. अनलिस्टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिससे निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता है. तो क्या करती हैं ये कंपनियां, केसा है कारोबार जानें पूरी डिटेल.
SME IPOs: अगर आप भी IPO से कमाई के मौके तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल 13 फरवरी 2025 यानी आज से बाजार में दो आईपीओ खुल गए हैं, जिन्हें 17 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. ये दोनों ही IPO SME कैटेगरी के हैं. इनमें से एक का नाम एलके मेहता पॉलिमर्स है और दूसरे का नाम शनमुगा हॉस्पिटल है. अनलिस्टेड मार्केट में इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इससे मुनाफे का इशारा मिल रहा है. अगर आप भी इन कंपनियों में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी का कारोबार क्या है, कैसी इसकी वित्तीय स्थिति हैं, यहां जान लें पूरी डिटेल.
L.K. Mehta Polymers Limited IPO
एलके मेहता पॉलिमर्स का आईपीओ 13 फरवरी से 17 फरवरी तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के तहत कंपनी लगभग 10.4 लाख नए इक्विटी शेयरों की बिक्री कर ₹7 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है. शेयरों का अलॉटमेंट 18 फरवरी को फाइनल होगा और लिस्टिंग 20 फरवरी को होगी.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹71 प्रति शेयर तय किया है. निवेशक 1600 शेयरों के न्यूनतम लॉट में निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
GMP दे रहा बढ़त के संकत
इंवेस्टरगेन के अनुसार एलके मेहता पॉलिमर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹15 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 71 रुपये के मुकाबले ₹86 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 21.13% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
क्या है कंपनी का कारोबार
एलके मेहता पॉलिमर्स कंपनी प्लास्टिक उत्पादों के व्यापार और निर्माण में सक्रिय है. इसके प्रोडक्टों की रेंज में मोनोफिलामेंट रॉप्स, डैनलाइन रॉप्स, टेप रॉप्स, बालेर ट्वाइन्स, और पैकेजिंग ट्वाइन्स शामिल हैं. 2024 के दिसंबर तक कंपनी ने ₹11.85 करोड़ की कमाई की और ₹41 लाख का मुनाफ दर्ज किया है.
आईपीओ के बारे में खास जानकारी
- प्राइस बैंड: ₹71 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1,600 शेयर
- आईपीओ का कुल आकार: ₹7.38 करोड़
- आईपीओ के लीड मैनेजर: स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड
- रजिस्ट्रार: बिगशेयर सर्विसेज
Shanmuga Hospital Limited IPO
कमाई के लिए आज से एक और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है जिसका नाम शनमुगा हॉस्पिटल है. ये एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जो सेलम (तमिलनाडु) में स्थित है. इस अस्पताल में 151 बिस्तरों की क्षमता है और यह NABH और NABL से मान्यता प्राप्त है. अस्पताल में वैकल्पिक चिकित्सा सेवाएं, ऑन्कोलॉजी, हाई डिपेंडेंसी यूनिट और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल 45,311 वर्ग फीट में फैला हुआ है और यह IPD (इनपेशेंट डिपार्टमेंट) और OPD (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं प्रदान करता है.
IPO का साइज
यह आईपीओ ₹20.62 करोड़ का है, जिसमें 38.18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया जा रहा है. इस आईपीओ के प्रमोटर हैं डॉ. पन्नीरसेल्वम पलानीअप्पन, डॉ. प्रभु शंकर पन्नीरसेल्वम, डॉ. प्रियदर्शनी धंडापानी और जयलक्ष्मी पन्नीरसेल्वम हैं.
IPO का प्राइस बैंड
Shanmuga Hospital IPO का प्राइस बैंड ₹54 प्रति शेयर रखा गया है. ऐसे में आवेदक 2,000 शेयरों के न्यूनतम लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कम से कम ₹1,08,000 का निवेश करना होगा.
कितना है GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)
शनमुगा हॉस्पिटल आईपीओ का GMP इंवेस्टरगेन के अनुसार ₹8 है, ये अपने इश्यू प्राइस से लगभग 14.8% अधिक है. इसका मतलब है कि आईपीओ के शेयर लिस्टिंग पर अच्छा प्रीमियम मिलने की संभावना है.
कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू ₹43.39 करोड़ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ₹5.26 करोड़ था. चालू वित्त वर्ष (30 सितंबर 2024 तक) में कंपनी ने ₹24.83 करोड़ का रेवेन्यू और ₹2.39 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया है.
शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख
आईपीओ 13 फरवरी को खुलकर 17 फरवरी को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट का ऐलान 18 फरवरी को होगा. 19 फरवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और 20 फरवरी को कंपनी की लिस्टिंग BSE SME पर होगी.
यह भी पढ़ें: OLD VS New tax Regime: कहां बचेगा HRA से टैक्स, शादीशुदा लोग ऐसे ले सकते हैं डबल फायदा
आईपीओ का इश्यू स्ट्रक्चर
इस आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित है, जबकि बाकी का 50% अन्य श्रेणियों के लिए है. इस आईपीओ से प्राप्त रकम का उपयोग अतिरिक्त मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
बुक-रनिंग लीड मैनेजर
फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जो इस सार्वजनिक पेशकश को सफल बनाने के लिए जिम्मेदार है. इस आईपीओ का रजिस्ट्रार इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.