पहले शाहरुख, बिग बी, ऋतिक ने लगाए करोड़ों, अब आपसे जुटाएगी पैसा, जानें क्‍या करती है IPO लाने वाली Lotus

मुंबई के रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की कंपनी Lotus Developers and Realty जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया गया है. इस कंपनी में कई बॉलीवुड सितारों ने निवेश कर ररखा है तो कौन है इसके प्रमोटर, कैसी है कंपनी की वित्‍तीय स्थिति यहां करें चेक.

Lotus Developers and Realty का जल्‍द आएगा आईपीओ, कंपनी में कई बॉलीवुड सितारों ने लगाया है पैसा Image Credit: gettyimages/PTI

Lotus Developers and Realty IPO: मुंबई की रियल्‍टी कंपनी लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी जल्‍ ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने SEBI कें पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी की प्‍लानिंग IPO के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने की है. दिलचस्‍प बात यह है कि इस कंपनी में शाहरुख खान और अमिताभ बच्‍चन से लेकर तमाम दिग्‍गज बॉलीवुड सेलेब्‍स ने पैसा लगाया है. तो इश्‍यू में कितने शेयर होंगे शामिल, कौन है प्रमोटर्स और इंवेस्‍टर्स, कैसी है कंपनी की वित्‍तीय स्थिति, यहां जानें पूरी डिटेल.

IPO से जुड़ी जरूरी बातें

Lotus Developers and Realty IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू पर आधारित होंगे. इसमें कोई ओएफएस शामिल नहीं होगा. लोटस डेवलपर्स में प्रमोटरों के पास 91.78 फीसदी हिस्सेदारी है, बाकी 8.22 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 150 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. इनमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्‍‍स समेत आशीष कचोलिया, एनएवी कैपिटल, डोवेटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, ओपबास्केट शामिल हैं.

प्राइवेट प्‍लेसमेंट से दो बार जुटाई रकम

लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने दिसंबर में दो बार प्राइवेट प्‍लेसमेंट के जरिए पैसे जुटाए हैं. कंपनी ने पहले इस साल 16 सितंबर को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 46.46 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे, इसके जरिए कंपनी ने 37 निवेशकों से 139.4 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं 14 दिसंबर को इसने 150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.66 करोड़ इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्‍लेसमेंट से से 399.2 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस प्राइवेट प्लेसमेंट में कुल 118 निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए थे.

किन बॉलीवुड सेलेब्‍स ने लगा रखा है पैसा?

Lotus Developers and Realty के 33.33 लाख शेयरों के लिए आशीष कचोलिया ने कंपनी में लगभग 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है, वहीं बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, एकता रवि कपूर, तुषार रवि कपूर, जीतेंद्र उर्फ ​​रवि अमरनाथ कपूर, टाइगर जैकी श्रॉफ, राजकुमार यादव, राकेश रोशन, ऋतिक राकेश रोशन, साजिद सुलेमान नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्‍गजों ने लोटस डेवलपर्स में 28.92 करोड़ रुपये लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल पर ये टेक्‍सटाइल कंपनी बांटेगी 1 पर 4 बोनस शेयर, जानें क्‍या है रिकॉर्ड डेट

क्‍या करती है कंपनी?

Lotus Developers and Realty मुंबई की एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है, जो पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट और लग्जरी सेगमेंट में रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का काम करती है. कंपनी का फोकस बेस्‍ट कस्‍टमर सर्विस देना है. कंपनी की वित्‍तीय स्थिति पर नजर डालें तो सितंबर में समाप्त छह महीनों में लोटस डेवलपर्स का रेवेन्‍यू 243.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि टैक्‍स के बाद PAT 90.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.