इश्यू पर लगा था 343 गुना दांव, लेकिन लिस्टिंग के साथ निवेशकों का डूबा पैसा, हुआ इतना घाटा
इश्यू के जरिये Malpani Pipes 25.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. इसमें 28.80 लाख फ्रेश शेयर शामिल थे. कंपनी का इश्यू बुधवार, 29 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हो गया था. जानें कैसा रही कंपनी की लिस्टिंग.
Malpani Pipelines and Fittings IPO Listing: 25.92 करोड़ रुपये के इश्यू वाली Malpani Pipelines and Fittings Ltd की लिस्टिंग काफी कमजोर हुई है. BSE पर कंपनी की लिस्टिंग 4.56 फीसदी के डिस्काउंट पर हुई है. यानी लिस्ट होने के साथ ही निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. कंपनी की लिस्टिंग सुबह 10 बजे, 85.9 रुपये पर हुई है. वहीं कंपनी का आईपीओ प्राइस 90 रुपये तय किया गया था. खबर लिखते वक्त (10:10 AM) तक, कंपनी के शेयर 7.72 फीसदी की गिरावट यानी 6.95 रुपये के लॉस के साथ 83.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
कैसा था जीएमपी?
इंवेस्टगेन के मुताबिक, ग्रे मार्केट में मालपानी पाइपलाइन्स 2.22 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा था. यानी जीएमपी के मुताबिक, 90 रुपये आईपीओ प्राइस वाले इस कंपनी की लिस्टिंग 2 रुपये के प्रीमियम यानी 92 रुपये पर हो सकती थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मालपानी पाइपलाइन्स के जीएमपी में लगातार गिरावट आ रही है.
IPO की जानकारी
इश्यू के जरिये Malpani Pipes 25.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. इसमें 28.80 लाख फ्रेश शेयर शामिल थे. कंपनी का इश्यू बुधवार, 29 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हो गया था. यह एक SME IPO था जिसके एक लॉट में 1600 शेयर थे. इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों ने 1,36,000 रुपये खर्च किए हैं. इसका प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये तय किया गया था.
कितनी मिली थी बोलियां?
मालपानी पाइप्स को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ बंद होने तक कंपनी के इश्यू को कुल 146.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओस से सबसे अधिक 343.13 गुना, रिटेल निवेशकों की ओर से 113.35 गुना और क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स बायर्स की ओर से 58.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यानी 19,34,400 जारी किए गए शेयरों के मुकाबले 28,42,16,000 शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Chamunda Electricals IPO: खुल गया फरवरी का पहला इश्यू, प्राइस बैंड 50 रुपये लेकिन GMP तेज
क्या करती है कंपनी?
मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड की शुरुआत 2017 में हुई थी. कंपनी हाई क्वालिटी पाइप बनाने का काम करती है जिसमें HDPE, MDPE और LLDPE पाइप शामिल हैं. इन्हें वोल्ट स्टार ब्रांड के तहत बेचा जाता है. इससे इतर कंपनी ग्रेन्यूल्स और PVC पाइप का भी कारोबार करती है. कंपनी के बनाए हुए पाइप का इस्तेमाल सिंचाई, पानी की आपूर्ति, सीवरेज, जल निकासी, बोरहोल्स, ट्यूबवेल के काम आती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह किसी भी आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश करने से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.