30 से बढ़कर 107 फीसदी हुआ इस कंपनी का GMP, सब्सक्रिप्शन की लगी होड़, 23 दिसंबर तक का समय
प्राइमरी मार्केट में Mamata Machinery की एंट्री हुए एक दिन हो चुका है. उसके बाद से ही ग्रे मार्केट में कंपनी की अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. कंपनी का IPO निवेशकों के लिए 23 दिसंबर तक बोली लगाने के लिए खुला हुआ है. अभी तक कंपनी के IPO को कुल 25.70 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
Mamata Machinery IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में Mamata Machinery की एंट्री गुरुवार, 19 दिसंबर को हुई. IPO जारी होने के बाद से ही पैकेजिंग मशीनरी मैन्युफैक्चर करने वाली ये कंपनी ग्रे मार्केट में दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रही है. 20 दिसंबर को ग्रे मार्केट में कंपनी का GMP 260 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों के पास इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 23 दिसंबर तक का ही समय है.
GMP क्या दे रहा संकेत?
20 दिसंबर के दोपहर 12:25 बजे तक, कंपनी का GMP 107 फीसदी पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. यानी इश्यू प्राइस से निवेशकों को तकरीबन 260 रुपये का मुनाफा लिस्टिंग के साथ हो सकता है. जीएमपी के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 503 रुपये पर होने की उम्मीद है.
कितनी मिली बोलियां?
दूसरे दिन कंपनी के IPO को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खबर लिखते वक्त (12:28 PM) तक, कंपनी को कुल 25.70 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें स्मॉल NII निवेशकों की ओर से सबसे अधिक 55.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिली है, उसके बाद एंप्लॉय कोटा की ओर से 40.96 गुना और रिटेल निवेशकों ने 36.23 गुना सब्सक्राइब किया है.
IPO की जानकारी
IPO इश्यू के जरिये कंपनी 179 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्यू के जरिये कंपनी कोई भी नए शेयर जारी नहीं कर रही है, बल्कि 73.8 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री होगी. चूंकि ये पूरा इश्यू OFS है, इसलिए इसमें कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा.
क्या करती है कंपनी?
Mamata Machinery प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनरी और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट बनाकर विदेशों में सप्लाई करती है. इसके अलावा पैकेजिंग इंडस्ट्री को भी कंपनी एंड-टू-एंड मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. मुख्य रूप से ये कंपनी FMCG, फूड और बेवरेज इंडस्ट्री को मशीनरी बेचती है. कंपनी के क्लाइंट्स की बात करें तब बालाजी वेफर्स, दास पॉलिमर्स, यूफोरिया पैकेजिंग, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग, सनराइज पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, चितले फूड्स, V3 पॉलिप्लास्ट जैसी कई दूसरी कंपनियां शामिल हैं.