Mamata Machinery IPO के GMP ने लिस्टिंग से पहले ही भरी उड़ान, 107% मुनाफे का दे रहा संकेत

पैकेजिंग के लिए मशीन बनाने और सप्‍लाई करने वाली कंपनी ममता मशीनरी के आईपीओ काे सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था, अब उनकी नजरें लिस्टिंग पर टिकी हुई है, जो 27 दिसंबर को हो सकती है. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है, तो क्‍या इंवेस्‍टरों को मिलेगा बेहतर मुनाफा, यहां चेक करें डिटेल.

Mamata Machinery IPO के जीएमपी में अच्‍छी बढ़त देखने को मिल रही है, इससे अच्‍छी लिस्टिंग का अनुमान है Image Credit: freepik

Mamata Machinery IPO: प्लास्टिक बैग और पैकिंग प्रोडक्‍ट के लिए जरूरी मशीनों की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग और सप्‍लाई करने वाली कंपनी ममता मशीनरी आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला. आखिरी दिन यानी 23 दिसंबर तक आईपीओ कुल 194.95 गुना सब्‍स‍क्राइब हुआ. वहीं 24 दिसंबर को इसका अलॉटमेंट हुआ. अब यह शेयर 27 दिसंबर को मार्केट में डेब्‍यू करेगा. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति बेहतर होने के चलते निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है.

कितना मिला सब्‍सक्रिप्‍शन?

ममता मशीनरी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. आईपीओ कुल 194.95 गुना सब्‍सक्राइब हुआ, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का कोटा 235.88 गुना बुक हुआ, वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 274.38 गुना बुक हुआ, जबकि खुदरा निवेशकों का रिजर्व कोटा 138.08 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. वहीं कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 35,000 शेयरों के प्रस्ताव के मुकाबले 53.64 लाख शेयरों के लिए बोलियों मिलीं. यानी यह कोटा करीब 153.27 गुना सब्सक्राइब हुआ.

GMP में दिखी मजबूती

ममता मशीनरी आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतर परफॉर्म कर रहा है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 25 दिसंबर 2024 की सुबह 09:54 बजे तक इसका अंतिम जीएमपी ₹260 दर्ज किया गया. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 243 रुपये के मुकाबले 503 पर लिस्‍ट हो सकता है, जिससे प्रति शेयर इसमें 107% का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Unimech Aerospace IPO का GMP पहुंचा 510 रुपये, कल होगा दांव लगाने का आखिरी मौका

कब खुला था आईपीओ?

ममता मशीनरी का 179.39 करोड़ का आईपीओ बुक-बिल्ट इश्यू है. इसमें पूरी तरह से 0.74 करोड़ शेयरों के लिए ऑफर-फॉर-सेल शामिल था. यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2024 तक खुला था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230 से ₹243 प्रति शेयर तय किया गया था. 30 जून, 2024 की समाप्त तिमाही में कंपनी ने ₹29.19 करोड़ का रेवेन्‍यू दर्ज किया था, जबकि शुद्ध लाभ ₹22 लाख रहा.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP को लेकर दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.