इस IPO के खुलने से पहले GMP में आई बंपर उछाल, मिल सकता है 45 फीसदी का लिस्टिंग गेन!
इस IPO का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 61 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं. जिसके लिए निवेशकों को 61 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए 14,823 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Mamata Machinery IPO 19 दिसंबर से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है और 23 दिसंबर को बंद होगा. इस IP0 के जरिए 179.39 करोड़ रुपये जुटाना है. जो पूरी तरह से OFS होगा. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. आइए आपको इसका लेटेस्ट GMP बताते हैं साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपको बताएंगे.
IPO के लिए जरूरी तिथियां
IPO खुलने की तारीख: 19 दिसंबर 2024
IPO बंद होने की तारीख: 23 दिसंबर 2024
अलॉटमेंट की तारीख: 24 दिसंबर 2024
रिफंड इनिसिएशन: 26 दिसंबर 2024
लिस्टिंग की तारीख: 27 दिसंबर 2024
प्राइस बैंड और लॉट साइज?
इस IPO का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 61 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं. जिसके लिए निवेशकों को 61 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए 14,823 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या चल रहा लेटेस्ट GMP?
लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. कल, 16 दिसंबर तक इसका GMP 92 रुपये से उछलकर 111 रुपये प्रति शेयर पहुंच चुका है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 354 रुपये के भाव पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 45.68 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. ऐसा अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा ही होता दिखे.
इसे भी पढ़ें- कीमत 15 रुपये से कम, किसी का रिटर्न 1,000 तो किसी का 4,000 फीसदी!
IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल
इस IPO से होने वाली कमाई (Offer Proceeds) कंपनी को नहीं मिलेगी. इसके बजाय, इस कमाई का पूरा हिस्सा, ऑफ़र से जुड़े खर्चों को निकालने के बाद, बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा.
कंपनी का कामकाज
Mamata Machinery Ltd की स्थापना अप्रैल 1979 में हुई थी. कंपनी प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूज़न उपकरण का बनाती है साथ ही उसका निर्यात करती है. कंपनी पैकेजिंग उद्योग में सॉल्यूशन मुहैया करने में मदद करती है. इसकी मशीनरी का उपयोग करके FMCG समेत अन्य प्रोडक्ट के पैकेजिंग का काम किया जाता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें
Latest Stories

Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज

आज से खुल रहा है SME कैटेगरी का ये IPO, 63.01 लाख नए शेयर होंगे जारी, दांव से पहले चेक कर लें GMP

NSDL IPO: जल्द हो सकता है 3,000 करोड़ के आईपीओ का ऐलान, अप्रैल के पहले सप्ताह में लिस्टिंग संभव
