Mamata Machinery IPO का प्राइस बैंड तय, जानें कम से कम कितने खरीदने होंगे शेयर और कब होगी ओपनिंग

Mamata Machinery IPO 19 दिसंबर से खुलेगा, जो 23 दिसंबर को बंद होगा. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया गया है, तो क्‍या है इसकी डिटेल यहां करें चेक.

Mamata Machinery IPO प्राइस बैंड Image Credit: freepik

मार्केट में जल्‍द ही एक और आईपीओ की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम Mamata Machinery लिमिटेड है. इसका आईपीओ 19 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. ऐसे में आईपीओ से कमाई करने वालों के लिए एक और मौका है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. तो निवेशकों को कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली, यहां करें चेक.

Mamata Machinery IPO का साइज 179.39 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ बिक्री के लिए प्रस्ताव है यानी ओएफएस आधारित है, इसमें कोई फ्रेश इश्‍यू शामिल नहीं है. मौजूदा शेयरधारक 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्‍यू पर 73.82 लाख शेयर बेचेंगे. शेयरधारकों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं.

कितना है प्राइस बैंड और कितने शेयरों के लिए करें आवेदन?

ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को कम से कम 61 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. यह आईपीओ 19 दिसंबर से खुलेगा, जो 23 दिसंबर को बंद होगा. इससे पहले 18 दिसंबर को एंकर इंवेस्‍टर्स बोली लगा सकेंगे. वहीं 24 दिसंबर को इसका अलॉटमेंट होगा. 26 दिसंबर को इक्विटी शेयरों का रिफंड और डीमैट खातों में क्रेडिट किया जाएगा. 27 दिसंबर को आईपीओ के लिस्‍ट होने की संभावना है.

क्‍या करती है कंपनी?

ममता मशीनरी लिमिटेड प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनरी और एक्सट्रूज़न उपकरणों की निर्माता और निर्यातक है. कंपनी, पैकेजिंग इंडस्‍ट्री के लिए एंड-टू-एंड मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सॉल्‍यूशन मुहैया कराती है. इसकी मशीनरी का उपयोग करके FMCG समेत अन्‍य प्रोडक्‍ट के पैकेजिंग का काम किया जाता है. कंपनी मुख्य रूप से FMCG, खाद्य और पेय क्षेत्रों में सीधे उपभोक्ता ब्रांडों को पैकेजिंग मशीनरी बेचती है, साथ ही उसी उद्योगों को सेवा देने वाले कन्वर्टर्स और सर्विस प्रोवाइडरों को बैग और पाउच बनाने वाली मशीनें भी बेचती है.

यह भी पढ़ें: Mobikwik IPO का GMP पहुंचा 156 रुपये, क्‍या लिस्टिंग में दिखेगा दम, दांव लगाने का आज आखिरी मौका

कौन हैं कस्‍टमर्स?

कंपनी के ग्राहकों में बालाजी वेफर्स, दास पॉलिमर, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग, यूफोरिया पैकेजिंग, सनराइज पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, चिताले फूड्स, वी3 पॉलीप्लास्ट, लक्ष्मी स्नैक्स, वेस्टर्न इंडिया कैश्यू कंपनी, हर्षे इंडिया और कई अन्य शामिल हैं. कंपनी के रेवेन्‍यू का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ममता एंटरप्राइजेज इंक के जरिए आता है, यह इंटरनेशनल स्तर पर काम करती है. 30 सितंबर, 2024 तक, ममता मशीनरी ने 75 से अधिक देशों को अपनी मशीनें सप्‍लाई की हैं. कंपनी यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और एशिया में फैले बिक्री नेटवर्क में अपना दबदबा रखती है. इसके ब्रैडेंटन, फ्लोरिडा और मोंटगोमरी, इलिनोइस, यूएसए में दो इंटरनेशनल कार्यालय भी हैं, साथ ही पांच से अधिक देशों में बिक्री एजेंट भी हैं.