Mamata Machinery, DAM Capital समेत ये 6 IPO कल होंगे लिस्ट, देखें किसके GMP में सबसे ज्यादा दम
27 दिसंबर को बाजार में कई आईपीओ एक साथ एंट्री लेने वाले हैं, इनमें डैम कैपिटल से लेकर ट्रांसरेल लिमिटेड आदि कंपनियां शामिल हैं. सब्सक्रिप्शन में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ये आईपीओ लिस्टिंग में अपना दम दिखाएंगे, तो किसका जीएमपी है सबसे मजबूत, यहां करें चेक.
शेयर मार्केट में इन-दिनों एक के बाद एक आईपीओ की एंट्री हो रही है. 27 दिसंबर को भी बाजार में कुल 6 आईपीओ लिस्ट होंगे. इनमें Mamata Machinery Limited से लेकर DAM Capital Advisors Limited आदि शामिल हैं. सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ये आईपीओ अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. लिस्टिंग से पहले ही कई आईपीओ के GMP ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं, तो किसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में है सबसे ज्यादा दम और कौन-सा आईपीओ करा सकता है निवेशकों की बंपर कमाई, जानिए पूरी डिटेल.
27 दिसंबर को होगी इन IPO की लिस्टिंग
27 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट होने वाले आईपीओ में ममता मशीनरी लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड, सनातन टेस्टाइल मिलमिटेड और न्यूमलयालम स्टील लिमिटेड शामिल हैं. ये सभी आईपीओ BSE और NSE दोनों में लिस्ट होंगे.
Mamata Machinery IPO GMP
पैकेजिंग मशीनरी निर्माता कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ ने बिक्री के आखिरी दिन तक 194.95 गुना सब्सक्रिशन मिला. इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 26 दिसंबर की सुबह 09:59 बजे तक ₹255 दर्ज किया गया है, ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 243.00 के मुकाबले ₹498 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 104.94% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
DAM Capital Advisors IPO GMP
इंवेस्टरगेन के अनुसार DAM कैपिटल एडवाइजर्स IPO का GMP 26 दिसंबर की सुबह 10:31 बजे तक ₹150 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 283.00 के मुकाबले ₹433 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 53% का मुनाफा हो सकता है.
Transrail Lighting IPO GMP
ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹175 है, ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 432 के मुकाबले ₹607 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इससे निवेशकों को प्रति शेयर 40.51% का फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की कंपनी का ये IPO खुलते ही 300% से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, शेयर खरीदने की मची लूट
Concord Enviro Systems IPO GMP
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स आईपीओ का अंतिम जीएमपी इंवेस्टरगेन के मुताबिक ₹134 था. यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 701 रुपये से बढ़कर 835 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 19.12% का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Sanathan Textiles IPO GMP
इंवेस्टरगेन के अनुसार सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹90 दर्ज किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 321 रुपये से बढ़कर ₹411 रुपये पर होने का अनुमान है. इसमें प्रति शेयर 28.04% का मुनाफा होने की उम्मीद है.
Newmalayalam Steel IPO GMP
न्यूमलयालम स्टील एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹30 है, ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले 120 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें निवेशकों को प्रति शेयर 33.33% तक मुनाफा होने का अनुमान है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें, बल्कि अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें.