Mamata vs DAM vs Transrail: ममता का धमाका, किस IPO ने कितना दिया रिटर्न, निवेशकों को न्यू ईयर गिफ्ट
शेयर बाजार 27 दिसंबर को तमाम आईपीओ के डेब्यू से गुलजार रहा. NSE और BSE पर शुक्रवार को कई आईपीओ एक साथ लिस्ट हुए, जिनमें ममता मशीनरी ने निवेशकों का सबसे ज्यादा मुनाफा कराया, वहीं दूसरे आईपीओ की लिस्टिंग भी बेहतर रही, तो किसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न आइए जानते हैं.
शेयर बाजार में आज एक साथ 6 IPO लिस्ट हुए, जिनमें से 5 ने शानदार डेब्यू किया. इन आईपीओ में ममता मशीनरी से लेकर सनातन टेक्सटाइल आदि शामिल थे. इन आईपीओ की धमाकेदार एंट्री से निवेशक मालामाल हो गए. उनको यह तोहफा नए साल के पहले ही मिल गया है. बता दें यह सभी आईपीओ 19 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और 27 दिसंबर को बंद हुए थे. बोली के दौरान निवेशकों ने इन पर जमकर दांव लगाए थे. तो किस आईपीओ ने इंवेस्टरों के पैसे किए डबल और किसने दिया बेहतर रिटर्न, आइए जानते हैं.
Mamata Machinery IPO ने उड़ाया धुंआ
प्लास्टिक बैग और पैकिंग प्रोडक्ट के लिए जरूरी मशीनों की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई करने वाली कंपनी ममता मशीनरी आईपीओ की मार्केट में धांसू एंट्री हुई. यह एनएसई पर अपने प्राइस बैंड 243 रुपये से 146.91% प्रीमियम के साथ 600 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. ऐसे में इसमें दांव लगाने वालों का पैसा डबल हो गया. सब्सक्रिप्शन के दौरान भी निवेशकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
DAM Capital IPO
डैम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर ने भी लिस्टिंग के दिन निवेशकों का जबरदस्त फायदा करवाया है. एनएसई पर इसके शेयर 38.87% प्रीमियम के साथ 393.00 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 283.00 रुपये प्रति शेयर था. वहीं बीएसई पर डैम कैपिटल के शेयर 38.83% प्रीमियम के साथ 392.90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. इस आईपीओ में पूरी तरह से 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थे जिसकी कीमत 840.25 करोड़ रुपये थी.
Sanathan Textile IPO
धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स का भी मार्केट में डेब्यू शानदार रहा. 27 दिसंबर को यह बीएसई पर 30.6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ ₹419.10 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹321 से ज्यादा है. वहीं एनएसई पर शेयर 31.6 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ₹422.30 पर लिस्ट हुआ.
Transrail Lighting IPO
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ ने भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. यह 36% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ बीएसई पर इसके शेयर ₹585.15 और एनएसई पर ₹590 पर खुलें. इस आईपीओ में नए शेयर और ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) दोनों शामिल थे.
यह भी पढ़ें: पहले शाहरुख, बिग बी, ऋतिक ने लगाए करोड़ों, अब आपसे जुटाएगी पैसा, जानें क्या करती है IPO लाने वाली Lotus
Concord Enviro Systems IPO
वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी Concord Enviro के शेयरों की भी मार्केट में संतोषजनक लिस्टिंग हुई. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर बीएसई पर अपने प्राइस बैंड 701 रुपये के मुकाबले 18.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ ₹832 पर लिस्ट हुए. वहीं एनएसई पर इसके शेयर 17.83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ₹826 पर लिस्ट हुए.