Mangal Compusolution IPO की आज होगी लिस्टिंग, पैसा लगाने से पहले यहां चेक करें लेटेस्‍ट GMP

Mangal Compusolution आईपीओ 21 नवंबर को मार्केट में डेब्‍यू करेगा. बोली के दौरान इसे निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्‍पॉन्‍स मिला था, तो कैसी रहेगी इसकी लिस्टिंग, क्‍या मुनाफा कमाने के हैं चांस, ये जानने के लिए यहां देखे जीएमपी क्‍या दे रहा है संकेत.

Mangal Compusolution आईपीओ लिस्टिंग Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Mangal Compusolution आईपीओ आज यानी 21 नवंबर को मार्केट में डेब्‍यू करने वाला है. ऐसे में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिल सकता है. 16.23 करोड़ रुपये के मूल्य वाले इस आईपीओ में पूरी तरह से 36.06 लाख शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है. मंगल कम्प्यूसोल्यूशन आईपीओ की बोली 12 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 14 नवंबर को खत्‍म हुई थी. आईपीओ को आखिरी दिन 34.59 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. आईपीओ की लिस्टिंग आज कैसी होगी, जीएमपी क्‍या संकेत दे रहा है, इस पर नजर डालते हैं.

कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन?

मंगल कंप्यूसोल्यूशन एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 2 रुपये है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह डेटा 21 नवंबर की सुबह 05:03 बजे तक का है. आंकड़ों के अनुसार यह आईपीओ अपने 45.00 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 47 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसे 4.44% प्रति शेयर लिस्टिंग गेन का लाभ मिल सकता है. अभी तक इस आईपीओ का उच्‍चतम जीएमपी 10 रुपये दर्ज किया गया है.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब्‍ड?

मंगल कंप्यूसोल्यूशन के आईपीओ को आखिरी दिन यानी 14 नवंबर को 34.59 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला अभिदान मिला. रिटेल कैटेगरी में आईपीओ को 46.91 गुना और दूसरी श्रेणी में 22.28 गुना बोलियां मिलीं. वहीं पहले दिन इसे 2.65 गुना और दूसरे दिन 7.87 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था.

एक लॉट में थे कितने शेयर?

मंगल कम्प्यूसोल्यूशन आईपीओ में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3000 शेयरों का था. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹135,000 रुपये थे. जबकि एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (6,000 शेयर) थे. इसके लिए उन्‍हें कम से कम ₹270,000 रकम लगानी पड़ती.

प्राइस बैंड और बुक लीड मैनेजर

Mangal Compusolution के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 45 रुपये तक किया था. जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मंगल कम्प्यूसोल्यूशन आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

यह भी पढ़ें: इस छोटी कंपनी के IPO पर लगा जमकर दांव, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग के संकेत

क्‍या करती है कंपनी?

मंगल कम्प्यूसोल्यूशन लिमिटेड विभिन्न उद्योगों में व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हार्डवेयर किराये पर देता है. कंपनी प्रमुख रूप से आईटी हार्डवेयर किराए पर देती है और व्यापक एंड-टू-एंड आईटी उपकरण प्रदान करती है. यह सर्वर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रोजेक्टर, राउटर स्विच, वर्कस्टेशन, प्लाज्मा/एलसीडी टीवी, पीए सिस्टम और विभिन्न सहायक उपकरण सहित विविध आईटी उपकरण किराए पर उपलब्‍ध कराती है.