Mangal Compusolution IPO: रिटेल निवेशकों ने आखिरी दिन किया 46 गुना सब्सक्राइब, इतना है GMP
पहले दिन कंपनी के IPO का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) 10 रुपया था. अगले दिन यानी 13 नवंबर को कंपनी के IPO का GMP घटकर 7 रुपये हो गया. आज, यानी सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन Mangal Compusolution Limited के IPO का GMP 7 रुपया ही है.
Mangal Compusolution Limited का IPO गुरुवार, 14 नवंबर को बंद हो गया है. कंपनी ने 12 नवंबर को अपना IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था. पहले दिन कंपनी के IPO का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) 10 रुपया था. अगले दिन यानी 13 नवंबर को कंपनी के IPO का GMP घटकर 7 रुपये हो गया. आज, यानी सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन Mangal Compusolution Limited के IPO का GMP 7 रुपया ही है. मालूम हो कि कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 45 रुपया था जो फिलहाल 15.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 52 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है.
किसने कितनी बोली?
पहले दिन नॉन-इस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर ने 0.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं रिटेल निवेशकों ने 4.34 गुना बोली लगाई थी. पहले दिन कुल 2.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिली थी.
तारीख | एनआईआई (गुना) | रिटेल (गुना) | टोटल |
12 नवंबर | 0.97 | 4.34 | 2.65 |
13 नवंबर | 2.49 | 13.25 | 7.87 |
14 नवंबर | 22.28 | 46.91 | 34.59 |
कंपनी का IPO
कंपनी के IPO का इश्यू साइज बैंड 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. खुदरा निवेशक न्यूनतम 3,000 शेयरों वाले लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं. यानी रिटेल इन्वेस्टर न्यूनतम 1,35,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- NTPC Green Energy IPO के GMP में गिरावट का दौर जारी, लुढ़क कर 3 रुपये पर आया
क्या करती है कंपनी?
Mangal Compusolution Limited कई कंपनियों के लिए हार्डवेयर किराये पर देने का कार्य करती है. कंनपी आईटी हार्डवेयर किराये पर देती है साथ ही एंड-टू-एंड आईटी से संबंधित सामान भी प्रदान करती है. मालूम हो कि आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट संभवत: 18 नवंबर को हो सकता है. वहीं कंपनी 20 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकती है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.