लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयर में लगा लोअर सर्किट, बिकवाली की लगी होड़

Mangal Compusolution Limited के शेयर BSE SME पर लिस्ट हो चुके हैं. कंपनी की लिस्टिंग 45 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी जो कि IPO के प्राइस बैंड के बराबर है. फ्लैट लिस्टिंग के बाद भी Mangal Compusolution Limited के शेयरों को बेचने की कतार लग गई. जानें कैसा रहा पहला दिन.

Mangal Compusolution Limited Image Credit: @Tv9

Mangal Compusolution Limited का IPO आज, 21 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी के शेयर BSE SME पर लिस्ट हो चुके हैं. कंपनी की लिस्टिंग 45 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी जो कि IPO के प्राइस बैंड के बराबर है. फ्लैट लिस्टिंग के बाद भी Mangal Compusolution Limited के शेयरों को बेचने की कतार लग गई. कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है. 45 रुपये की लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर फिलहाल 42.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं.

IPO को कैसी मिली प्रतिक्रिया?

कंपनी ने अपना IPO मंगलवार, 12 नवंबर के दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था. 2 दिन बाद गुरुवार, 14 नवंबर को इसमें बोली लगाने का आखरी दिन था. इस SME IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक, बोली लगाने की अंतिम तारीख को Mangal Compusolution Limited के IPO को कुल 34.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें रिटेल निवेशकों ने 46.91 गुना सब्सक्राइब किया वहीं NII कैटेगरी ने 22.28 फीसदी सब्सक्राइब किया था.

क्या करती है कंपनी?

Mangal Compusolution Limited कई सेक्टर में कंपनियों की मांगों के हिसाब से हार्डवेयर किराये पर देने की सुविधा प्रदान करता है. बिजनेस पूरी तरह से एंड-टू-एंड आईटी इक्विपमेंट प्रोवाइड करता है. आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 16.23 करोड़ रुपये के 3,606,000 इक्विटी शेयरों का अंक शामिल है. कंपनी, IPO के जरिये जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट जरुरतों सहित कई उद्देश्यों के लिए करेगी. कंपनी के IPO का इश्यू साइज बैंड 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

डिस्‍क्‍लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.