Mangal Compusolution Limited IPO का GMP 33 फीसदी लुढ़का, जानें क्या है लेटेस्ट ट्रेंड

Mangal Compusolution Limited का IPO 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था. उसके बाद से ही इसके GMP को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कंपनी को पहले दिन यानी मंगलवार को 2.65 गुना बुक किया गया.  वहीं बुधवार को इसके आईपीओ को 7.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Mangal Compusolution Limited का IPO Image Credit: @Tv9

Mangal Compusolution Limited का IPO 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था. उसके बाद से ही इसके GMP को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पहले दिन यानी 12 नवंबर को कंपनी के IPO का GMP 10 रुपये था. 13 नवंबर को ये घटकर 7 रुपये हो गया. इस हिसाब से कंपनी का GMP 33 फीसदी लुढ़का है. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, आज यानी 14 नवंबर को भी कंपनी के IPO का GMP 7 रुपये पर बरकरार है. मौजूदा GMP के अनुसार, कंपनी के शेयर 52 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने वाले हैं जो 45 रुपये के इश्यू प्राइस से 15.56 फीसदी लिस्टिंग गेन को दर्शाता है.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

कंपनी को पहले दिन यानी मंगलवार को 2.65 गुना बुक किया गया.  वहीं बुधवार को इसके आईपीओ को 7.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था. बात अगर आज यानी 14 नवंबर की करें तो कंपनी का आईपीओ सुबह 10:17 बजे तक 9.50 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें खुदरा निवेशकों के हिस्से 16.13 गुना आया वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदारों ने 2.88 गुना सब्सक्राइब किया है.

कंपनी का IPO? 

Mangal Compusolution Limited IPO का इश्यू प्राइस बैंड 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशक 3,000 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे कुल 1,35,000 रुपये का निवेश होगा.

ये भी पढ़ें- Zinka Logistics IPO का GMP कर रहा ये इशारे, पहले दिन 24 फीसदी हुआ सब्‍सक्राइब

क्या करती है कंपनी?

Mangal Compusolution Limited अलग-अलग कंपनियों के जरूरत के हिसाब से हार्डवेयर किराये पर देने का काम करती है. कंपनी आईटी हार्डवेयर किराये पर देती है और एंड-टू-एंड आईटी से जुड़े सामान भी प्रदान करती है. उसमें सर्वर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रोजेक्टर, राउटर स्विच, वर्कस्टेशन, एलसीडी टीवी, पीए सिस्टम जैसे उपकरण शामिल हैं. कंपनी के ग्राहकों का बेस मुख्स रूप से महाराष्ट्र है, हालांकि यह पूरे भारत में सर्विस देती है. कंपनी के आईपीओ में 14 नवंबर तक बोली लगाया जा सकता है. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 18 नवंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी को 20 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने की उम्मीद है.

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.