ये दिग्गज हॉस्पिटल 8300 करोड़ जुटाने का कर रहा प्लान, हेल्थकेयर सेक्टर का होगा सबसे बड़ा IPO

Manipal Hospital जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी कर रहा है. मनीपाल बाजार से 1 अरब डॉलर यानी 8,300 करोड़ रुपये जुटा सकता है. यह आईपीओ जून 2025 तक आ सकता है और यह भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है.

ये दिग्गज हॉस्पिटल ला सकता है हेल्थकेयर सेक्टर का सबसे बड़ा IPO Image Credit: AI generated

Manipal Hosptial IPO: मनीपाल हॉस्पिटल जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी कर रहा है. ऐसी अटकलें हैं कि जून 2025 तक कंपनी 1 अरब डॉलर, करीब 8,300 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर सकती है. मनीपाल हॉस्पिटल को Temasek का समर्थन है. मनीपाल में इसका 59 फीसदी हिस्सेदारी है. Temasek सिंगापुर सरकार की इंवेस्टमेंट कंपनी है जो भारत में हेल्थ से लेकर IT सेक्टर में निवेश करती है. अगर यह IPO आता है, तो यह भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है.

IPO को कौन मैनेज करेगा?

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीपाल हॉस्पिटल ने कोटक महिंद्रा कैपिट, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स को IPO मैनेज करने के लिए चुना है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई फाइनल मैंडेट जारी नहीं किया गया है.

मनीपाल हॉस्पिटल का वैल्यूएशन कितना होगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को इस IPO के जरिए 8-10 अरब डॉलर लगभग 66,000-83,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन की उम्मीद है.

कैसा होगा IPO?

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेच सकते हैं. कंपनी 5,000-6,000 करोड़ के नए शेयर जारी करके फंड जुटा सकती है. उम्मीद है कि यह IPO मार्च 2026 तक स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकता है.

IPO से मिले पैसे का कहां होगा इस्तेमाल?

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को फिलहाल नई कैपिटल (पैसों) की जरूरत नहीं है, लेकिन यह बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए अपनी फंडिंग मजबूत करना चाहती है. इसके अलावा, कुछ फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: NSE IPO: कब आएगा NSE का आईपीओ, आ गया बड़ा अपडेट, सेबी चेयरमैन ने कही ये बात

2010 में बना था मनीपाल हॉस्पिटल

मनीपाल हॉस्पिटल के फाउंडर रंजन पाई हैं. इनके अस्पतालों की संख्या 30 से ज्यादा है. 9,500 से ज्यादा बेड्स हैं, 5,000 से ज्यादा डॉक्टर्स की संख्या है. यह बेंगलुरु, मंगलुरु, मैसूर, विजयवाड़ा, सलेम, द्वारका, पालम विहार, गोवा, जयपुर, गाजियाबाद, पटियाला, पुणे और कोलकाता में मौजूद है.

FY22 में इसका रेवेन्यू 4,000 करोड़ था, FY23 में 4,800 करोड़ का रेवेन्यू था. EBITDA मार्जिन FY22 में 23.2% से बढ़कर FY23 में 26.6% हो गया. FY24 की पहली छमाही में रेवेन्यू 2,619 करोड़ है और EBITDA 741 करोड़.