Maxvolt Energy Vs Voler Car Vs PS Raj Steels: किस IPO को मिल रहा ज्यादा सब्सक्रिप्शन और GMP

Maxvolt Energy IPO, Voler Car IPO और PS Raj Steels तीनों SME आईपीओ हैं जो 12 फरवरी से 14 फरवरी तक बिडिंग के लिए खुले हैं. 19 फरवरी को इनकी लिस्टिंग हो सकती है. लेकिन पहले दिन किस आईपीओ को कितना सब्सक्रिप्शन मिला और किसका कितना GMP है, चलिए जानते हैं.

Maxvolt Energy IPO Vs Voler Car IPO Vs PS Raj Steels IPO Image Credit: Canva

SME IPOs: 12 फरवरी, बुधवार को अगले दो दिनों के लिए तीन एसएमई आईपीओ बिडिंग के लिए खुल चुके हैं. एक है, Maxvolt Energy IPO, दूसरा, Voler Car IPO और तीसरा PS Raj Steels IPO. इन्हें पहले दिन कितना सब्सक्रिप्शन मिला, ग्रे मार्केट में इनका कैसा प्रदर्शन है और कितना GMP. चलिए जानते हैं.

Maxvolt Energy IPO

  • इश्यू साइज: ₹54.00 करोड़
  • नए शेयर: 24 लाख (₹43.20 करोड़)
  • ऑफर फॉर सेल: 6 लाख शेयर (₹10.80 करोड़)
  • प्राइस बैंड: ₹171-₹180 प्रति शेयर
  • संभावित लिस्टिंग तारीख: 19 फरवरी 2025
  • न्यूनतम लॉट साइज: 800 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: ₹1,36,800

क्या है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

पहले दिन यानी 12 फरवरी को इसे कुल 0.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

  • रिटेल कैटेगरी: 0.36 गुना
  • QIBs: 1.03 गुना
  • NIIs: 0.41 गुना

Maxvolt Energy IPO GMP

इस आईपीओ का GMP फिलहाल 0 यानी जीरो है. इसलिए इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 180 रुपये पर मानी जा रही है. संभावित लिस्टिंग गेन/लॉस 0% ही है.

Voler Car IPO

  • इश्यू साइज: ₹27.00 करोड़
  • नए शेयर: 30 लाख (₹27.00 करोड़)
  • प्राइस बैंड: ₹85-₹90 प्रति शेयर
  • संभावित लिस्टिंग तारीख: 19 फरवरी 2025
  • न्यूनतम लॉट साइज: 1600 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: ₹1,36,000

क्या है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

पहले दिन इस आईपीओ को कुल 0.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

  • रिटेल कैटेगरी: 1.37 गुना
  • QIBs: 0 गुना
  • NIIs: 0.97 गुना

Voler Car IPO GMP

इस आईपीओ का GMP 12 फरवरी को 11 रुपये दर्ज किया गया है. इस हिसाब से इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹101 हो सकती है और संभावित लिस्टिंग गेन/लॉस 12.22% हो सकता है.

PS Raj Steels IPO

  • इश्यू साइज: ₹28.28 करोड़
  • नए शेयर: 20.20 लाख (₹28.28 करोड़)
  • प्राइस बैंड: ₹132-₹140 प्रति शेयर
  • संभावित लिस्टिंग तारीख: 19 फरवरी 2025
  • न्यूनतम लॉट साइज: 1000 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: ₹1,32,000

क्या है सब्सक्रिप्शन स्टेटस

पहले दिन इस आईपीओ को कुल 1.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

  • रिटेल कैटेगरी: 1.95 गुना
  • QIBs: 0.79 गुना
  • NIIs: 3.72 गुना

PS Raj Steels IPO GMP

इस कंपनी के आईपीओ का GMP 0 यानी शून्य है. इसलिए संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹140 ही हो सकती है और संभावित लिस्टिंग गेन/लॉस 0% ही है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.