IPO बाजार में एंट्री के लिए तैयार Meesho, कदम रखते ही बनाएगी रिकॉर्ड; Morgan Stanley और Kotak देंगे साथ
Meesho अपने $1 बिलियन IPO के जरिए भारतीय शेयर बाजार में बड़ी एंट्री करने की तैयारी कर रहा है. अगर यह योजना सफल होती है, तो यह Flipkart से पहले लिस्ट होगा. जानिए Meesho की ग्रोथ, वैल्यूएशन और IPO से निवेशकों को क्या होगा फायदा.
Meesho IPO: भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर में हलचल मचने वाली है. सस्ते प्रोडक्ट के साथ Meesho ने ई-कॉमर्स सेक्टर में कंपटीटर को परेशान कर दिया था अब यह कंपनी अपनी आईपीओ के साथ शेयर मार्केट बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. SoftBank समर्थित मीशो इस साल के अंत तक $1 बिलियन (करीब 8,300 करोड़ रुपये) का IPO लॉन्च करने की कोशिश में है. अगर यह योजना सफल होती है, तो Meesho Walmart समर्थित Flipkart से पहले भारतीय शेयर बाजार में एंट्री कर लेगा.
बाजार में बड़ी लिस्टिंग की तैयारी
मनीकंट्रोल ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि मीशो ने अपने आईपीओ के लिए Morgan Stanley, Kotak Mahindra Capital और Citi को एडवाइजर नियुक्त किया है. इसके अलावा, JP Morgan को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है. अगर मीशो 10 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर लिस्ट होता है, तो कंपनी की वैल्यू में 2024 के 3.9 बिलियन डॉलर की तुलना में 2.5 गुना वृद्धि होगी. इस लिस्टिंग के बाद मीशो उन भारतीय स्टार्टअप्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जो अपने फंडिंग वैल्यूएशन से ज्यादा पर लिस्ट होने की योजना बना रहे हैं, जैसे PhysicsWallah, Ather और Lenskart.
बढ़ती कमाई और घटता घाटा
मीशो ने 2015 में एक लेट-एंट्री प्लेयर के रूप में ई-कॉमर्स सेक्टर में कदम रखा था, लेकिन आज यह Flipkart और Amazon जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे रहा है. खासकर टियर-3 और छोटे शहरों में इसकी पकड़ मजबूत हुई है. Meesho का ध्यान उन ग्राहकों पर है जो कम कीमत वाले उत्पादों को प्राथमिकता देते हैं. Meesho ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी आय और प्रॉफिटेबिलिटी में भारी सुधार किया है.
- FY22 में Meesho का राजस्व ₹3,240 करोड़ था, जो FY23 में ₹5,735 करोड़ और FY24 में ₹7,615 करोड़ तक पहुंच गया.
- कंपनी का शुद्ध घाटा FY22 में ₹3,248 करोड़ था, लेकिन यह FY24 में घटकर ₹305 करोड़ रह गया.
यह भी पढ़ें: दो SME IPO की मार्केट में एंट्री, Divine Hira की फ्लैट लिस्टिंग तो Paradeep Parivahan ने डुबोए पैसे
IPO से पहले Meesho को अपना मुख्यालय अमेरिका के डेलावेयर से भारत में शिफ्ट करना होगा. यह प्रक्रिया उन्नत चरण में है और कंपनी को रिवर्स मर्जर के तहत 2,500 करोड़ रुपये का टैक्स देना होगा.