MNGL कर रहा है IPO में बड़ा दांव खेलने की तैयारी! BPCL और IGL ने दिखाई हरी झंडी

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में MNGL निवेशकों के लिए बड़ा मौका लेकर आ रहा है. BPCL और IGL की साझेदारी से बनी यह कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मार्केट में ओपन कर सकती है.

MNGL का IPO Image Credit: Avijit Ghosh/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) के आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. यह कंपनी BPCL, गेल इंडिया और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का ज्वाइंट वेंचर है. इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट्स के मुताबिक, MNGL के इस आईपीओ की योजना अगले वित्तीय वर्ष में अमल में लाई जा सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर सकती है.

यह आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है जब सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर गैस आपूर्ति में 20 फीसदी कटौती का सामना कर रहा है. हालांकि, MNGL का यह कदम इस सेक्टर को नई ऊर्जा देने की उम्मीद जगाता है.

कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

MNGL में IGL की हिस्सेदारी 50 फीसदी है जबकि BPCL और गेल के पास 22.5 फीसदी हिस्सेदारी है. महाराष्ट्र सरकार के पास महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के माध्यम से शेष 5 फीसदी शेयर हैं. आईपीओ के तहत, ऑफर फॉर सेल (OFS) और नए शेयर जारी किए जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो IGL अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा ऑफलोड कर सकती है.

कहां-कहां काम करती है MNGL

MNGL पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और आस-पास के क्षेत्रों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएं देती है. यह कंपनी कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. MNGL सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की आपूर्ति करती है, जिसका उपयोग परिवहन, घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में होता है.

यह भी पढ़ें: Quadrant Future Tek IPO: दिग्गज एंकर इन्वेस्टर ने करोड़ो का निवेश कर दिखाया भरोसा, GMP 200 के पार

वित्तीय प्रदर्शन और विस्तार

MNGL ने वित्त वर्ष 2024 में 3,001.88 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया. इसका EBITDA 41% बढ़कर 961.53 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 45 फीसदी बढ़कर 610.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, कंपनी ने अब तक 246 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए हैं और 8.58 लाख घरेलू पीएनजी कनेक्शन जोड़े हैं.

आईपीओ की खबरों के बीच, BPCL और GAIL के शेयर सोमवार को 3 फीसदी से अधिक गिर गए. हालांकि, बीपीसीएल ने स्पष्टीकरण दिया कि इस गिरावट का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.