Mobikwik IPO allotment आज, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें कहां पहुंचा GMP
फिनटेक प्लेटफॉर्म Mobikwik IPO का आज अलॉटमेंट है, ऐसे में निवेशक बीएसई, एनएसई और आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं. लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी क्या दे रहा संकेत, यह भी देखें.
Mobikwik IPO: फिनटेक प्लेटफॉर्म मोबिक्विक की मूल कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ का अलॉटमेंट 16 दिसंबर यानी सोमवार को है. अगर आपने इसमें दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि आपको इसके शेयर मिले या नहीं तो आप आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट या NSE और BSE पर चेक कर सकते हैं. साथ ही यह आईपीओ लिस्टिंग में कितना मुनाफा दे सकता है, इसके लिए इसका लेटेस्ट जीएमपी भी यहां देख सकते हैं.
BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को देखने के लिए बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx पर जाएं.
- यहां आईपीओ के प्रकार में ‘इक्विटी’ चुनें.
- लिस्ट से ‘वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड’ चुनें.
- अब अपना आवेदन नंबर या पैन नंबर भरें.
- अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही पूरा विवरण सामने आ जाएगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऐसे चेक करें स्टेटस
- लिंकइन टाइम इस आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार है ऐसे में आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html पर विजिट करें.
- यहां उपलब्ध आईपीओ की लिस्ट से मोबिक्विक आईपीओ चुनें.
- अब अपना आवेदन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी या पैन नंबर दर्ज करें.
- अपना आवंटन स्टेटस देखने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
इसके अलावा, निवेशक पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके या नया रजिस्ट्रेशन आईडी बनाकर एनएसई की वेबसाइट से भी इस आईपीओ के स्टेटस को चेक कर सकते हैं. सफल बोलीदाताओं के डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट 17 दिसंबर को किया जाएगा, साथ ही गैर-आवंटियों के लिए रिफंड की शुरुआत भी की जाएगी. वहीं इसकी लिस्टिंग 18 दिसंबर को एनएसई और बीएसई दोनों पर होने की उम्मीद है.
GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
Mobikwik IPO का जीएमपी मुनाफे का संकेत दे रहा है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 16 दिसंबर की सुबह 08:58 बजे तक इस आईपीओ को GMP 165 रुपये दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 279.00 रुपये के मुकाबले 444 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 59.14% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Dhanlaxmi Crop Science IPO ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
572 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. तीन दिनों में आईपीओ को लगभग 120 गुना बुक किया गया. कंपनी को 1.18 करोड़ शेयरों के मुकाबले 141.72 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. मोबिक्विक के आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 134.67 गुना बुक किया गया, वही योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) कोटे से 119.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों ने 32.37 लाख शेयरों के मुकाबले 35.27 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जिसके चलते यह 108.95 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.