Mobikwik IPO का GMP पहुंचा 156 रुपये, क्‍या लिस्टिंग में दिखेगा दम, दांव लगाने का आज आखिरी मौका

प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. ऐसे में अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो जान लीजिए इसका लेटेस्‍ट जीएमपी कितना है.

Mobikwik IPO अलॉटमेंट स्‍टेटस ऐसे करें चेक Image Credit: freepik

Mobikwik IPO: प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में दांव लगाने का आज आखिरी मौका है. 13 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन विंडो शाम को बंद हो जाएगी. बीते दो दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. उन्‍होंने इसमें जमकर बोलियां लगाई, जिसके चलते यह इश्‍यू पहले ही दिन ओवर सब्‍सक्राइब्‍ड हो गया था. अब देखना होगा कि सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान चला Mobikwik IPO का जादू क्‍या लिस्टिंग पर भी बरकरार रहता है और क्‍या इसके GMP में आया उछाल निवेशकों को फायदा करता है या नहीं.

कितना हो चुका है सब्‍सक्राइब?

572 करोड़ रुपये के Mobikwik IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दूसरे दिन तक 21.67 गुना सब्‍सक्राइब कर लिया गया था. दूसरे दिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 68.88 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 0.89 फीसदी बुक हुआ और एनआईआई के लिए रिजर्व कोटा 31.05 गुना बुक हुआ. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को गुरुवार को पेश किए गए 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 24,23,45,574 शेयर आवेदन प्राप्त हुए. पहीं पहले दिन मोबिक्विक आईपीओ को सात गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था, यह खुलने के कुछ ही घंटों में यह ओवर सब्‍सक्राइब हो गया था.

GMP दिखा रहा दम

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्‍टरगेन के अनुसार, मोबिक्विक आईपीओ का लेटेस्‍ट जीएमपी 13 दिसंबर की सुबह 06:53 बजे तक 156 रुपये दर्ज किया गया. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 279.00 रुपये से करीब 55.91 प्रतिशत बढ़कर 435 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही लुढ़का IGI IPO का GMP, Bajaj Broking ने बताया कितना है दम

कितना है शेयरों का कोटा?

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए कम से कम 75 प्रतिशत इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं, जबकि गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के लिए प्रस्ताव का 10 प्रतिशत हिस्‍सा रिजर्व रखा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.