Mobikwik के IPO ने हिला दिया बाजार, मात्र 1 घंटे में हुआ ओवर सब्सक्राइब
मोबिक्विक एक तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी है, जो डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सेवाओं में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. इस IPO के जरिए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं और कारोबार को और मजबूती देना चाहती है.
फिनटेक कंपनी One Mobikwik Systems Limited के IPO ने आज भारतीय बाजार में खुलते ही तहलका मचा दिया है. कंपनी का आईपीओ बाजार में खुलते ही मात्र एक घंटे में ओवर सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशकों को एक लॉट में 53 शेयर मिलेंगे. आईपीओ के जरिए कंपनी 572 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 13 दिसंबर इस आईपीओ के बुकिंग के लिए आखिरी दिन है.
यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 2.05 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं. मोबिक्विक के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की संभावित तारीख 18 दिसंबर है.
आईपीओ की डिटेल्स
MobiKwik ने अपने IPO का आकार घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी ने पहले साल 2021 में 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का फैसला किया था. कंपनी के इस IPO का पूरा हिस्सा फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें ऑफर-फॉर-सेल का कोई समावेश नहीं होगा.
ग्रे मार्केट में MobiKwik के शेयर फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को कंपनी का GMP 136 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो इसके प्राइस बैंड से लगभग 49% अधिक है.
यह भी पढ़ें: MobiKwik भारतीय है या विदेशी? 11 दिसंबर को खुल रहा IPO, अभी से धमाल मचा रहा GMP
अहम तारीखें
- मोबिक्विक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक खुलेगा.
- शेयर आवंटन की संभावित तारीख 14 दिसंबर 2024 है. अगर इसमें देरी होती है, तो आवंटन की घोषणा 16 दिसंबर 2024 तक हो सकती है.
- यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. संभावित लिस्टिंग की तारीख 18 दिसंबर 2024 है.
क्या करती है कंपनी
भारत तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में MobiKwik जैसे स्वदेशी प्लेटफॉर्म का महत्व और भी बढ़ जाता है. यह कंपनी डिजिटल ट्रांजेक्शन को पहले से बेहतर बना रहा है.