Mobikwik Systems IPO सब्‍सक्रिप्‍शन का दूसरा दिन, जानें कहां पहुंचा GMP, पहले ही दिन कर चुका है धमाल

डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों से मिले जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स के बाद अब दूसरे दिन इस आईपीओ पर सबकी नजर है. तो कितना है इसका लेटेस्‍ट जीएमपी और क्‍या इसमें दांव लगाना होगा फायदेमंद, यहां करें चेक.

Mobikwik IPO सब्‍सक्रिप्‍शन का दूसरा दिन Image Credit: Money9 Live

डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स (Mobikwik Systems IPO) सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 11 दिसंबर से खुल चुका है. पहले ही दिन इसे निवेशकों से जबरदस्‍त प्रतिक्रिया मिली थी. आईपीओ के खुलते ही ये एक घंटे के अंदर ही पूरी तरह से सब्‍सक्राइब हो गया थो. 12 दिसंबर को इस आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का दूसरा दिन है. लिस्टिंग से पहले ही यह आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदशर्न कर रहा है. इसके GMP ने भी रफ्तार पकड़ ली है, जिससे तगड़े मुनाफे का संकेत मिल रहा है.

कितना बढ़ा GMP?

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्‍टरगेन के अनुसार Mobikwik Systems IPO का अंतिम GMP ₹149 दर्ज किया गया है. यह डेटा 12 दिसंबर 2024 की सुबह 06:57 बजे तक का है. ऐसे में यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 279.00 से करीब 53.41% मुनाफे के साथ 428 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इससे निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो सकता है.

दूसरे दिन कितना हो चुका है सब्‍सक्राइब?

सब्‍सक्रिप्‍शन के दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे तक Mobikwik Systems IPO 8.95 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल कैटेगरी का हिस्‍सा 31.92 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जबकि एनआईआई हिस्सा 11.50 बुक हुआ, वहीं क्यूआईबी कैटेगरी 0.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

पहले दिन कितनी मिली थी बोलियां?

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह आईपीओ 7.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसे कुल 8.69 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थी, जबकि ऑफर पर 1.18 करोड़ शेयर हैं.

कितना है प्राइस बैंड?

Mobikwik IPO में 2.05 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू शामिल है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग वित्तीय और भुगतान सेवाओं में वृद्धि, एआई और मशीन लर्निंग में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.