2025 में आएगा Reliance Jio का IPO, हुंडई से भी बड़ा होगा साइज
रिलायंस जियो और रिटेल यूनिट की लिस्टिंग के लिए मुकेश अंबानी के बड़े कदम की तैयारियां चल रही हैं. 2025 में जियो के IPO की संभावनाओं पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.....
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो साल 2025 में शेयर बाजार में अपना आईपीओ ओपन करने को तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकता है.
2019 में अंबानी ने कहा था कि जियो और रिटेल दोनों की लिस्टिंग अगले पांच सालों में हो सकती लेकिन फिर बाद में उन्होंने इसपर कोई अपडेट नहीं दिया. अब हालांकि कंपनी ने भारत में 479 मिलियन कस्टमर के साथ अपनी स्थिरता और प्रमुखता साबित कर दी है रिलायंस ने फैसला लिया कि जियो के IPO को 2025 में ओपन करेंगे.
रिलायंस रिटेल की राह में अभी भी कांटे
जहां जिओ के आईपीओ की राह खुल गया है वहीं रिटेल बिजनेस के IPO को फिलहाल टाल दिया गया है क्योंकि कंपनी पहले आंतरिक मुद्दों और काम करने के तौर तरीकों में आ रही चुनौतियों को सुलझाना चाहती है. रिलायंस रिटेल, भारत के सबसे बड़े सुपरमार्केट नेटवर्क को ऑपरेट करती है.
रिलायंस रिटेल ने ई-कॉमर्स में भी विस्तार किया है और फास्ट डिलीवरी के क्षेत्र में कदम रखकर अमेजन जैसी कंपनियों को टक्कर दे रही है. हालांकि, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री में 1.1% की गिरावट दर्ज की गई जो तीन सालों में पहली बार है.
हुंडई से भी बड़ा होगा आईपीओ
इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक. रिलायंस की योजना 2025 में जियो के IPO को भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बनाने की है. यानी जियो अबतक के सबस बड़े आईपीओ, हुंडई इंडिया के 3.3 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.
रिलायंस जियो और स्टारलिंक होंगे आमने सामने
आने वाले वक्त में रिलायंस जियो का मुकाबला भारत में एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस से होने की संभावना है. इसके साथ ही जियो ने अपना बेस मजबूत करने के लिए गूगल और मेटा जैसे निवेशकों के साथ मिलकर Nvidia के साथ साझेदारी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया है.