लिस्टिंग से पहले ही रॉकेट बना NACDAC IPO का GMP, 142% मुनाफे का संकेत
निर्माण कंपनी NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ग्रे मार्केट में इसका आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, तो क्या इसमें होगा मुनाफा, जानिए जीएमपी क्या दे रहा है संकेत.
NACDAC Infrastructure का IPO 24 दिसंबर यानी मंगलवार को मार्केट में लिस्ट होगा. बाजार में एंट्री से पहले ही गाजियाबाद की इस कंपनी के आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. यह डबल मुनाफे का संकेत दे रहा है. वहीं सब्सक्रिप्शन के दौरान भी निवेशकों ने इसमें जमकर बोलियां लगाई थीं. जिसके चलते यह आईपीओ 2,209.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कितने जुटाए रुपये?
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर IPO के जरिए कंपनी ने कुल 10.01 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 28.60 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू की बिक्री से थी. इस इश्यू को कुल 2,209.76 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिनमें योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के कोटे को 236.39 गुना सब्सक्राइब किया गया, पवहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आवंटित हिस्से को 4,084.46 गुना और खुदरा निवेशकों के जरिए इसे 2,503.66 बार बुक किया गया.
मजबूत है GMP
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर SME IPO का अंतिम GMP 50 रुपये दर्ज किया गया है. यह डेटा 23 दिसंबर 2024 की सुबह 07:30 AM बजे तक का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 35 रुपये के मुकबले 85 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 142.86% का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: DAM Capital IPO के GMP ने लगाई ऊंची छलांग, क्या मिलेगा मोटा मुनाफा?
कब खुला था IPO?
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 17 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. कंपनी ने 4,000 शेयरों के लॉट साइज के साथ इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर तय किया था. शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को फाइनल हुआ था. आईपीओ की लिस्टिंग 24 दिसंबर यानी मंगलवार को होगी. नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर गाजियाबाद स्थित एक निर्माण कंपनी, जो तमाम निर्माण सेवाओं और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए एंड-टू-एंड समाधान मुहैया कराती है.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के वित्तीय आंकड़ो पर नजर डालें तो जून 2024 को समाप्त अवधि के दौरान कंपनी ने 13.71 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि 1.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.