NACDAC Infrastructure IPO: लिस्टिंग से पहले मिल रहा बंपर मुनाफे का संकेत, जानें पूरी डिटेल

NACDAC Infrastructure IPO 17 दिसंबर 2024 से आम निवेशकों के लिए खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद होगा. जो पूरी फ्रेश इश्यू होगा. खुलने से पहल ही GMP बंपर लिस्टिंग के सिग्नल दे रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

NACDAC Infrastructure IPO . Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NACDAC Infrastructure IPO 17 दिसंबर 2024 से आम निवेशकों के लिए खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद होगा. जो पूरी फ्रेश इश्यू होगा. दिलचस्प बात ये है कि खुलने से पहले ही खुलने से पहले ही इसके के GMP बंपर लिस्टिंग के सिग्नल दे रहा है. आइए आपको इसका लेटेस्ट GMP बताते हैं साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं.

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज?

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 35 प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक कम से कम और अधिकतम 1 लॉट यानी 4,000 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 35 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 1,40000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं HNI ( High Net Worth Individual) निवेशक कम से कम 2 लॉट (8,000 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2,400 फीसदी का बंपर रिटर्न, अब मिला नया ऑर्डर, शेयरों में फिर लगा अपर सर्किट

GMP में दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत

NACDAC Infrastructure के GMP में मजबूती देखने को मिल रही है. कल, 12 दिसंबर को इसका GMP 21 रुपये यानी 60 फीसदी है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 56 रुपये के भाव पर हो सकती है. ऐसा अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा ही होते दिखे.

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

IPO खुलने और बंद होने की तारीख दिसंबर 17, 2024 से दिसंबर19, 2024
फेस वैल्यू10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस35 प्रति शेयर
लॉट साइज4000 शेयर
इश्यू सीइजRs.10.01 करोड़
फ्रेश इश्यूRs.10.01 Cr
लिस्टिंगBSE, SME
रजिस्ट्रारMaashitla Securities Private Limited

कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व

IPO का 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है वहीं, इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रखा गया है.

जरूरी तिथियां

IPO खुलने की तारीख: 17 दिसंबर 2024
IPO बंद होने की तारीख: 19 दिसंबर 2024
अलॉटमेंट की तारीख: 20 दिसंबर 2024
रिफंड इनिसिएशन: 13 दिसंबर 2024
लिस्टिंग की तारीख: 24 दिसंबर 2024

IPO से जुटाए पैसे का उपयोग

कंपनी इस निर्गम से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल रोजमर्रा के खर्चों और कामकाज के लिए और सामान्य व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.

कंपनी के बारे में

कंपनी जो उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में पंजीकृत है और ISO प्रमाणित भी है. कंपनी का मुख्य काम सिविल और स्ट्रक्चरल निर्माण से जुड़ा है. जिसमें मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग बनाना, स्टील स्ट्रक्चर वाले घरों का निर्माण, हाउसकीपिंग और मैनपावर सप्लाई, पुल (FOBs और ROBs) और सभी प्रकार के सिविल, स्ट्रक्चरल और इलेक्ट्रिकल (लो-टेंशन और हाई-टेंशन) कार्य शामिल हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें