लिस्टिंग से एक दिन पहले Neelam Linens IPO के GMP ने मचाया तहलका, क्या बनेगा बाजार का बाजीगर?
नीलम लिनन एंड गारमेंट्स आईपीओ के जीएमपी और 91.97 गुना सब्सक्रिप्शन ने बाजार में हलचल मचा दी है. क्या यह आईपीओ लिस्टिंग में मुनाफा देगा?
Neelam Linens and Garments IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. ₹13 करोड़ के इस बुक बिल्ट इश्यू को 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया. 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन बंद होने तक इस आईपीओ को कुल 91.97 गुना सब्सक्राइब किया गया.
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
रिटेल निवेशक: 57.82 गुना सब्सक्रिप्शन
गैर-संस्थागत निवेशक: 273.47 गुना सब्सक्रिप्शन
संस्थागत खरीदार: 15.40 गुना सब्सक्रिप्शन
आईपीओ की डिटेल
नीलम लिनन एंड गारमेंट्स ₹13 करोड़ जुटाना चाहती है. इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹20 से ₹24 प्रति शेयर रखा गया है. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने विकास के लिए, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. आईपीओ के तहत निवेशक 6,000 शेयर के एक लॉट के हिसाब से आवेदन कर सकते थे.
कंपनी ने 13 नवंबर को शेयर आवंटन फाइनल किया था.14 नवंबर 2024 को शेयर क्रेडिट किए गए थे. कंपनी का आईपीओ 18 नवंबर 2024 को NSE SME पर लिस्ट होगा. एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है वहीं पुरवा शेयररजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं.
GMP
नीलम लिनन एंड गारमेंट्स का आखिरी जीएमपी ₹14 रहा. ₹24 के ऊपरी प्राइस बैंड को देखते हुए, कंपनी के शेयर ₹38 पर लिस्ट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Jiohotstar डोमेन विवाद में ट्विस्ट! दुबई के भाई-बहनों ने अंबानी को दिया यह ऑफर
क्या करती है कंपनी
नीलम लिनन एंड गारमेंट्स बेडशीट, तकिए के कवर, तौलिए, गलीचे, शर्ट और अन्य परिधान जैसे हाई-एंड होम फैशन प्रोडक्ट का निर्माण और निर्यात करती है.
वित्तीय प्रदर्शन
- FY22: ₹3 करोड़ का शुद्ध लाभ
- FY23: ₹2.4 करोड़ का शुद्ध लाभ
- FY24: ₹2.5 करोड़ का शुद्ध लाभ
- वर्तमान वित्तीय वर्ष (30 जून तक): ₹80.5 लाख का शुद्ध लाभ