लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इस IPO ने मचाया धमाल, 14 रुपये बढ़ गया GMP
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स का आईपीओ 18 नवंबर को मार्केट में डेब्यू करेगा. लिस्टिंग से पहले ही यह आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में निवेशकों को फायदा होने की संभावना है.
Neelam Linens and Garments IPO: मार्केट में आजकल एक के बाद एक कई आईपीओ आ रहे हैं, ऐसे में निवेशकों के पास मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका है. इसी कड़ी में जल्द ही एक और आईपीओ लॉन्च होने वाला है जिसका नाम नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स है. इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी. यह आईपीओ बोली के लिए 8 नवंबर से खुला था, जो 12 नवंबर को बंद हुआ. 13 नवंबर को इसके शेयर अलॉट किए गए. बोली के दौरान निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ग्रे मार्केट में ये आईपीओ तहलका मचा रहा है.
GMP में जबरदस्त उछाल
इंवेस्टरगेन के अनुसार 15 नवंबर यानी शुक्रवार को Neelam Linens and Garments का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 14 रुपये दर्ज किया गया, जो आईपीओ के प्राइस बैंड 24 रुपये से ज्यादा है. लिहाजा वर्तमान जीएमपी के हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 38 रुपये पर हो सकती है. ऐसे में निवेशकों को एक शेयर पर 14 रुपये का फायदा होगा. यानी लिस्टिंग वाले दिन निवेशक करीब 58 फीसदी से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं.
91 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के आईपीओ को बोली के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने आईपीओ के लिए जमकर दांव लगाए. यही वजह है कि कंपनी का आईपीओ 91 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. इनमें रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 57.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 273.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 15.40 गुना सब्सक्राइब किया गया है. कंपनी के शेयर 18 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy का शेयर पाने का सॉलिड चांस, IPO खुलने से पहले कर लें ये काम
कितने लॉट के लिए लगाई गई बोली
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स एक 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे, जिसमें 6000 शेयर थे. इसके लिए उन्हें 144,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा. वहीं आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.18 पर्सेंट थी, जो कि अब 54.29 पर्सेंट रह जाएगी.
क्या करती है कंपनी?
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स की स्थापना 2010 में हुई थी. यह दुनिया भर में हाई क्वालिटी सॉफ्ट होम फ़ैशन गारमेंट्स का निर्माण और निर्यात करती है. कंपनी की दो मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है, जो मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं. 30 जून, 2024 तक कंपनी में 56 कर्मचारी थे.