Neelam Linens and Garments IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, प्राइस बैंड से 66.7% प्रीमियम पर हुआ लिस्‍ट

Neelam Linens and Garments के IPO की 18 नवंबर को एनएसई पर लिस्टिंग हुई. इसने पहले ही दिन निवेशकों की चांदी करा दी. यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड से ज्‍यादा पर लिस्‍ट हुआ, तो कितना हुआ निवेशकों को फायदा, यहां करें चेक.

neelam linens ipo की हुई लिस्टिंग Image Credit: money9

कपड़ा बनाने वाली कंपनी Neelam Linens and Garments के IPO की आज धमाकेदार लिस्टिंग हुई. आईपीओ ने ग्रे मार्केट प्रीमियम में मिली बढ़त को लिस्टिंग के दौरान भी जारी रखा. 18 नवंबर को यह आईपीओ NSE पर अपने प्राइस बैंड 24 रुपये के मुकाबले 66.7 प्रतिशत के प्रीमियम पर यानी करीब 40 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ. लिहाजा नीलम लिनेन्‍स के आईपीओ ने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल बना दिया.

एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्‍ट हुए नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के 13 करोड़ रुपये के बुक-बिल्ट इश्यू वाले आईपीओ में 54.2 लाख नए शेयर जारी किए गए थे. बता दें इस आईपीओ के लिए बोली 8 नवंबर को शुरू हुई थी, जो 12 नवंबर को बंद हुई, जबकि इसका अलॉटमेंट 13 नवंबर को फाइनल हुआ. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 20 रुपये से 24 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

नीलम लिनेन्स के आईपीओ को 91.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 57.8 गुना, क्यूआईबी ने 15.4 गुना और एनआईआई ने 273.5 गुना सब्सक्राइब किया. नीलम लिनेन्स ने एंकर निवेशकों से 3.69 करोड़ रुपये जुटाए थे.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते ये IPO रखेंगे बाजार में कदम, जानें किसके GMP में सबसे ज्यादा दम

कौन थे बुक लीड मैनेजर?

नीलम लिनेन्स आईपीओ के लिए एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि पूर्वा शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार और ग्लोबलवर्थ सिक्योरिटीज मार्केट मेकर थे.

क्‍या करती है कंपनी?

नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स हाई क्‍वालिटी के बिस्तर और तौलिये के निर्माण और निर्यात के लिए जानी जाती है. इसकी स्‍थापना 2010 में हुई थी. यह मुख्य रूप से यूएसए और ऑस्ट्रेलिया में डिस्काउंट रिटेल आउटलेट्स के काम को पूरा करता है. कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का इस्‍तेमाल व्‍यापार के विस्तार, उधारों के पूर्व भुगतान और कढ़ाई मशीनों की खरीद के लिए करेगी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.