गोदरेज और हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन को टक्कर देने वाली रियल एस्टेट कंपनी जल्द ला सकती है IPO, जानिए प्लान

मुंबई की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज और हीरानंदानी कंस्ट्रक्शंस को बिजनेस में टक्कर देने वाली कंपनी अब अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी को सेबी के मंजूरी का इंतजार है. आर्टिकल में आईपीओ की पूरी जानकारी जानें.

Delta Autocorp IPO 7 जनवरी 2025 को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. Image Credit: FreePik

IPO के लिहाज से देखें तो साल 2024 बेहद गुलजार रहा. जहां कंपनियों ने आईपीओ के जरिए अपनी झोली भरी वहीं निवेशकों को भी दमदार मुनाफा हुआ. साल 2025 में लोगों ने भी इसी नतीजे के उम्मीद से एंट्री की है. इसी उम्मीद के तहत कुछ कंपनियां अपना आईपीओ लाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में DRHP के जरिए अपना आवेदन जमा कर दिया है. इन्हीं कंपनियों की कतार में एक रियल एस्टेट कंपनी भी है जिसका नाम Neelkanth Realtors है.

मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर नीलकंठ रियल्टर्स ने अपने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 1.35 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी.

IPO की डिटेल्स

अगर सेबी इस आवेदन को मंजूरी दे देती है तो इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित किया गया है.

कंपनी के जमा किए ड्राफ्ट के मुताबिक, IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने चल रहे और आगामी प्रोजेक्ट्स, जैसे कि ठाणे में नीलकंठ प्लाजा प्रोजेक्ट के विकास पर होने वाले खर्च के लिए करेगी. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा. नीलकंठ रियल्टर्स के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: डिविडेंड, बोनस और डिमर्जर: अगले सप्ताह मार्केट के इन हलचल पर करें फोकस, हो सकती है बल्ले-बल्ले

क्या करती है कंपनी?

नीलकंठ रियल्टर्स मुंबई के पूर्वी उपनगरों और ठाणे सिटी के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. कंपनी 1980 के दशक से ‘नीलकंठ’ ब्रांड के तहत रियल एस्टेट व्यवसाय में है. यह कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज, लोढ़ा ग्रुप, हीरानंदानी कंस्ट्रक्शंस, रनवाल ग्रुप, कल्पतरु और एलएंडटी रियल्टी जैसी कंपनियों से मुकाबला करती है.

जून 2024 में समाप्त तीन महीनों की अवधि में, नीलकंठ रियल्टर्स ने 15.08 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की और 2.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.