इस IPO के खुलते ही GMP में आई तेजी, इतने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग!

Nisus Finance Services IPO आज से खुल चुका है. लिस्टिंग से पहले ही इसके GMP में तेजी देखी जा रही है. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं. जो आपके लिए बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है.

Nisus Finance Services IPO आज से खुला. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Nisus Finance Services IPO आज से खुल चुका है. निवेशक 6 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे. 11 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE, SME ) पर लिस्ट होंगे. लिस्टिंग से पहले ही इसके GMP में तेजी देखी जा रही है. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं. जो आपके लिए बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है.

Nisus Finance Services IPO से जुड़ी अहम जानकारी

फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड170-180 प्रति शेयर
लॉट साइज800 शेयर
इश्यू साइज114.24 करोड़ रुपये
Offer for Sale12.61 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यू101.62 करोड़ रुपये
रजिस्ट्रारSkyline Financial Services Private Ltd.

क्या चल रहा लेटेस्ट GMP?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर कल की तारीख यानी 3 दिसंबर तक ग्रे मार्केट में 28.89 फीसदी यानी 32 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस बैंड की अपर लिमिट और GMP को ध्यान में रखते हुए लिस्टिंग 232 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा ही हो.

आईपीओ के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट?

इस आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस हिसाब से मिनिमम इनवेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 180 रुपए के हिसाब से 1 लॉट (800 शेयर) के लिए बिड करते हैं, तो इसके लिए 1,44,000 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम एक लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं. वहीं HNI कम से कम 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां ( टेंटेटिव)

IPO ओपेनिंग की तारीखदिसंबर 04, 2024
IPO बंद होने की तारीखदिसंबर 06, 2024
IPO अलॉटमेंट की तारीखदिसंबर 09, 2024
रिफंड इनिशिएशनदिसंबर 10, 2024
लिस्टिंग की तारीखदिसंबर 11, 2024

इसे भी पढ़ें- इस छुटकू पावर स्टॉक पर एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट, इतने रुपये जाएंगे इसके शेयरों के भाव!

कंपनी इस इश्यू के माध्यम से जुटाई जा रही धनराशि का उपयोग कहां करेगी?

  • इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार के लिए: फंड मैनेजमेंट, फैसिलिटी मैनेजमेंट सेवाओं को बढ़ाने, और अतिरिक्त लाइसेंस और फंड सेटअप के लिए, खासतौर पर FSC-मॉरीशस, DIFC-दुबई (UAE) और IFSC गिफ्ट सिटी (गांधीनगर) में.
  • सामान्य कॉर्पोरेट कार्य: अन्य सामान्य व्यावसायिक कार्यों के लिए.

कंपनी का फाइनेंशियल

पीरियड30 जनवरी 202431 मार्च 202431 मार्च 2023
टोटल एसेट5,835.664,903.313,106.22
कुल रेवेन्यू1,500.534,224.921,153.83
PAT ( प्रॉफिट आफ्टर टैक्स)835.722,305.29302.02
नेट वर्थ3,876.663,129.80938.95
कुल देनदारियां663.83726.51,813.50
नोट-ऊपर दिए आंकडे़ लाख रुपये में हैं.

कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?

इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है. रिजर्व रखा गया है. कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए है.

कंपनी के बारे में

Nisus Finance Services रियल एस्टेट फाइनेंसिंग और कैपिटल मार्केट्स में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी को “निसस फाइनेंस ग्रुप” या “NiFCO” के नाम से भी जाना जाता है.

क्या होता है आईपीओ?

IPO या इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है. इसके जरिए कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक फंड जुटाती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.