Niva Bupa Health Insurance का कल खुलेगा IPO, यहां देखें GMP, प्राइस बैंड और इंवेस्‍टर्स डिटेल

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा, जो 11 नवंबर को बंद होगा. 2,200.00 करोड़ रुपये का यह आईपीओ ग्रे मार्केट में कैसा कर रहा परफॉर्म, कितनी हो सकती है लिस्टिंग आइए नजर डालते हैं.

निवा बूपा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा Image Credit: gettyimages

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. ऐसे में निवेशकों के पास पैसा बनाने का एक और मौका है. वे इसमें 11 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. 2,200.00 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 10.81 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्‍यू और 18.92 करोड़ शेयरों के ओएफएस शामिल हैं. अगर आप भी इस हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यहां इसका वर्तमान जीएमपी, प्राइस बैंड और इंवेस्‍टर्स आदि की जानकारी हासिल कर लें.

निवा बूपा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का ये आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा, जो 11 नवंबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 13 नंवबर को होगा. यह आईपीओ 14 नंबवर को लिस्‍ट होगा. इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों में की जाएगी. कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने और अपनी सॉल्वेंसी के स्तर को सुधारने के लिए करेगी. बाकी बची रकम का उपयोग दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.

कितना है प्राइस बैंड?

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 70 से ₹74 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 200 शेयर है. खुदरा निवेशक कम से कम 14,800 रुपये लगाकर निवेश कर सकते हैं. वहीं sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (2,800 शेयर) है, इसकी न्‍यूनतम राशि ₹207,200 है. इसके अलावा bNII के लिए यह 68 लॉट (13,600 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,006,400 है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Kfin Technologies Limited इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का जीएमपी 6 नवंबर को ₹0 दर्ज किया गया है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार पिछले 7 सेशन की ग्रे मार्केट गतिविधियों पर आधारित इस जीएमपी में कोई बड़ी हलचल नहीं देखी गई है. ऐसे में इसकी फ्लैट लिस्टिंग का अनुमान है. उम्‍मीद की जा रही है कि निवा बूपा के आईपीओ अपने प्राइस बैंड 74 रुपये के आस-पास लिस्‍ट हो सकते हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.