Niva Bupa Health Insurance IPO आज से खुला, बोली लगाने से पहले चेक कर लें GMP समेत ये जरूरी डिटेल्स
हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक निवा बूपा का आईपीओ 7 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ऐसे में निवेशकों के पास आईपीओ के जरिए कमाई का अच्छा मौका है.
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा का आईपीओ 7 नवंबर यानी से खुल गया है. ऐसे में निवेशक 11 नवंबर तक इसमें बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 70 से 74 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक इसमें न्यूनतम 200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. अगर आप भी इस आईपीओ के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं और इसे सब्सक्राइब करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले इसका लेटेस्ट जीएमपी और आईपीओ की डिटेल्स जरूर चेक कर लें.
2,200 करोड़ का है आईपीओ
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का यह आईपीओ 2,200 करोड़ रुपये का है. कंपनी इसमें से 800 करोड़ रुपये के नए शेयर पेश करी रही है. साथ ही इसके प्रमोटर संस्थाओं- बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स और फेटल टोन एलएलपी की आरे से 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है. इस इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल सॉल्वेंसी स्तरों को मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
एंकर इंवेस्टरों से जुटाए 990 करोड़
निवा बूपा हेल्थ के आईपीओ ने एंकर बुक के माध्यम से 990 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसने 74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13,37,83,783 इक्विटी शेयर आवंटित किए. मॉर्गन स्टेनली, फिडेलिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, टेम्पलटन इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, फर्स्ट सेंटियर इन्वेस्टर्स इंटरनेशनल, द स्कॉटिश ओरिएंटल स्मॉलर कंपनीज और अन्य सहित वैश्विक निवेशकों ने एंकर बुक में भाग लिया था.
कितना है जीएमपी?
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹0 है. इंवेस्टरगेन के अनुसार 7 नवंबर की सुबह 09:27 बजे तक इसका जीएमपी फ्लैट रहा. ऐसे में इसके आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग इसके प्राइस बैंड 74.00 के आस-पास ही होने की उम्मीद है. इससे निवेशकों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद कम है.
क्या करती है कंपनी?
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, बूपा समूह और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बीमा की सुविधा देता है. इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. यह अपने निवा बूपा हेल्थ मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को एक व्यापक स्वास्थ्य इकोसिस्टम और सेवा क्षमताओं तक पहुंच मुहैया कराता है. गुरुग्राम स्थित निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक 14.73 मिलियन सक्रिय जीवन बीमा थे.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 1,124.90 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 18.82 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को खत्म वित्तीय वर्ष के लिए 4,118.63 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 81.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. कंपनी का कुल मार्केट कैप 13,380 करोड़ रुपये का है.