निवा बुपा IPO के लिए प्राइस बैंड का ऐलान, इतने रुपये में मिल जाएंगे 200 शेयर

इंश्योरेंस और हेल्थ सर्विस के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी निवा बूपा ने इस इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें से 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे.

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ. Image Credit: Getty image

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. बुपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी के बीच ज्वाइंट वेंचर ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 70 से 74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

कब होगा ओपन?

बुक बिल्ड इश्यू 7 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 11 नवंबर तक ओपन रहेगा. इंश्योरेंस और हेल्थ सर्विस के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी निवा बूपा ने इस इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें से 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे. बाकी 1,400 करोड़ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रूट के लिए रिजर्व रहेंगे.

200 शेयरों का लॉट

एक रिटेल निवेशक को 200 शेयरों के एक लॉट के लिए मिनिमम 14,800 रुपये की आवश्यकता होगी. निवेशक 70-74 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में मिनिमम 200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बीच, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर आज ग्रे मार्केट में बराबर पर कारोबार कर रहे हैं.

शेयरों का अलॉटमेंट

इस इश्यू से प्राप्त इनकम का उपयोग सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कैपिटल आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. OFS से प्राप्त इनकम कंपनी के सेलिंग शेयरधारकों बुपा सिंगापुर होल्डिंग्स और फेटल टोन एलएलपी को जाएगी. शेयरों का आवंटन 12 नवंबर 2024 को हो सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू बुधवार, 6 नवंबर 2024 को खुलेगा.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 1,124.90 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 18.82 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 4,118.63 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 81.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.